डेडपूल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दूसरे दिन की कमाई (Deadpool 2 box office collection): हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर के बाद भारत सहित दुनियाभर में फिल्मों के शौकीन लोगों को डेडपूल 2 का काफी बेसब्री से इंतजार था जो कल शुक्रवार 19 मई को दुनियाभर में रिलीज़ हो गई| फिल्म के ट्रेलर से ही दर्शक इतने खुश थे की उसे कई बार देखा गया| बता दें की रयान रेनॉल्ड्स की ये फिल्म भारत में हिंदी, इंग्लिश के साथ ही तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज़ की गई है| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया की फिल्म भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है| फिल्म के रिलीज़ के बाद अबसभी को डेडपूल 2 फर्स्ट डे कलेक्शन रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है| डेडपूल ओपनिंग डे पर भारत में कितनी कमाई कर पाएगी इसके बारे में मीडिया न्यूज़ में अलग-अलग प्रतिक्रिया है| डेडपूल 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट यहाँ नीचे देखे-
डेडपूल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉलीवुड फिल्म डेडपूल 2 वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो चुकी है| डेडपूल की पहले दिन की कमाई भारत में अच्छी रहने की उम्मीद है| फिल्म के रिव्यु काफी अच्छे है, वही फिल्म को स्टार रेटिंग भी काफी ज्यादा मिल रहे है| भारत में डेडपूल 2 की पहले दिन की कमाई 10 से 15 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है| अगर डेडपूल इतना कलेक्शन कर पाती है तो वह दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी जो फर्स्ट डे पर इतने करोड़ रूपये कमाने में कामयाब रहेगी भारत में|
डेडपूल 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें की इस फ्राइडे कोई बड़ी हिंदी मूवी रिलीज़ नहीं हो रही है| ऐसे में डेडपूल अच्छा कलेक्शन बटोरने में कामयाब रह सकती है| ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने अंदेशा जताया है की डेडपूल 2 फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन 8 करोड़ रह सकता है| डेडपूल 2 का निर्देशन डेविड लीच ने किया है| फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स के अलावा जोश ब्रोलिन, मोरेना, जूलियन डेनिसन, टीजे मिलर और जैक केसी जैसे एक्टर्स महत्वपूर्ण रोल में हैं|
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डेडपूल 2 पहले दिन की कमाई (फर्स्ट डे कलेक्शन): 11.25 करोड़ रूपये
डेडपूल 2 दूसरे दिन की कमाई (सेकंड डे कलेक्शन): 10.65 करोड़ रूपये
डेडपूल 2 अब तक की कुल कमाई 21.90 करोड़ रूपये
बागी 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें की डेडपूल भी मार्वल कॉमिक्स का ही एक किरदार है। डेडपूल 2 डेडपूल का सीक्वेल है जो दो साल पहले रिलीज़ हुई थी| जिसे टिम मिलर ने निर्देशित किया था और अब दो साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 रिलीज़ हुआ है| डेडपूल पार्ट 2 को डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। भारत में डेडपूल 2 को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है| ऐसे में फिल्म वीकेंड में अच्छा कमा सकती है|