Home मनोरंजन Dagaalty/Dackalti Tamil Movie Box Office Collection: फिल्म करेगी आज इतनी कमाई

Dagaalty/Dackalti Tamil Movie Box Office Collection: फिल्म करेगी आज इतनी कमाई

Dagaalty/Dackalti Tamil Movie Box Office Collection: हेलो दोस्तों, “देख न्यूज़” पर एक बार फिर स्वागत करते हैं। आज हम बात करेंगे तमिल फिल्म डगालत्य “Dagaalty” के बारे में, साथी साथ बताएंगे हम आपको की फिल्म बॉक्स ऑफिस पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है, फिल्म रिव्यु, फिल्म रेटिंग, फिल्म कास्ट, फिल्म क्रू मेंबर इत्यादि। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Dagaalty/Dackalti Tamil Movie Box Office Collection | डगालत्य "Dagaalty" Review, Rating, Cast & Crew Member, Story | Hit or Flop | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | South Movie 2020

डगालत्य “Dagaalty” Review, Cast & Crew Member, Story

बता दे की डगालत्य “Dagaalty” एक तमिल भाषा फिल्म है, जिसमें हमें कॉमेडी- एक्शन- ड्रामा इत्यादि देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टोरी को विजय आनंद ने लिखा और फिल्म का डायरेक्ट भी विजय आनंद ने किया है। इसमें संथानम और रितिका सेन प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि योगी बाबू, राधा रवि और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया, फिल्म डायरेक्टर ने डगालत्य “Dagaalty” फिल्म को बड़े पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से उतारा है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफी शॉट दीपक कुमार पैथी ने दिए है, और संगीत विजय नारायण ने दिया है।विजय आनंद की डैकल्टी उन फिल्मों में से एक है, जो संथानम यूनिवर्स का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखती है, जहां कहानी सरल है, तर्क गैर-मौजूद है और हास्य पंच के ट्रक लोड हैं।इसी समय, यह उन एक्शन फिल्मों में से एक बनना चाहता है जहाँ स्टंट सबसे आगे हैं, जिससे आप बाकी सब कुछ भूल जाते हैं।

गालत्य “Dagaalty” फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की और से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, अब देखना होगा की आज यानी पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस क्या कमाल कर पाती है। यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला है, जिस से यह प्रतीत हो रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस अपने शुरूआती हफ्ते में अच्छी कमाई कर लेगी। आपको क्या लगता है ? कमेंट कर बताए।

DAGAALTY आधिकारिक शिक्षक | संथानम | रितिका सेन | योगी बाबू | विजय आनंद

Dagaalty/Dackalti Tamil Movie Box Office Collection

अब बात कर लेते है की गालत्य “Dagaalty” फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से कितनी कमाई करने वाली है। अभी तक मील रहे आकड़ो के मुताबिक और ऑक्युपेंसी के आधार पर यह रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है की फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 50 से 70 लाख की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here