नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कोड नेम तिरंगा ओटीटी रिलीज (Code Name Tiranga OTT Release) के बारे में, जानेगे की किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को कब रिलीज़ किया जायेगा ? साथ हम फिल्म के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के बारे में भी चर्चा करने वाले है। 14 अक्टूबर 2022 को फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया था, जिसमे आपको भरपूर एक्शन और सस्पेंस देखने को मिला था, लेकिन इतनी खूबियां होने के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन एक ट्रेंड देखा गया है की जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्र्दशन नहीं कर पाती वह फिल्मे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन करती है यही कारण है की फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Code Name Tiranga OTT Release Date & WTP Details in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) फिल्म में आपको सस्पेंशन एक्शन भरपूर देखने को मिलने वाला है, फिल्म को ऋभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है, फिल्म की कहानी को ऋभु दासगुप्ता ने लिखा है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ऋभु दासगुप्ता और विवेक अग्रवाल फिल्म के प्रोड्यूसर है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू लीड रोल में दिखाई दिए है।
Review
कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) फिल्म में आपको परिणीति चोपड़ा, हार्डी संघू, शरद केलकर, रजत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, शरद केलकर, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती, दीश मारीवाला इत्यादि देखने को मिलने वाले है। लेकिन अभी ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की कोड नेम तिरंगा के डिजिटल राइट्स किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे है।
Code Name Tiranga OTT Release Date & Streaming Platform
यही नहीं अभी तक फिल्म सैटेलाइट राइट्स किस चैनल ने खरीदे है इसकी भी कोई जानकारी सभी सामने नहीं आई है। लेकिन अभी यही माना जा रहा है की परिणीति चोपड़ा और हार्डी संघू की कोड नेम तिरंगा फिल्म को किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है, जिसमे अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनिलीव, इत्यादि शामिल है।
Code Name Tiranga World Television Premiere (WTP)
जैसा की हमने आपको पहले बताया कि कोड नेम तिरंगा के डिजिटल राइट्स और सैटेलाइट राइट्स किस ने खरीदे है, इसकी अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, इस लिए अभी कोड नेम तिरंगा वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर (Code Name Tiranga World TV Primme) कब और किस चैनल पर होगा? इसके बारे में बताना मुक्सिल है। जैसे भी जानकारी सामने आती है हम आपके साथ साझा करेंगे। लेटेस्ट फिल्मो के ओटीटी रिलीज डेट और वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की जानकारी जानने के लिए आप हमारी साइट को बूकम्रक कर सकते है।
FAQ
प्रश्न – कोड नेम तिरंगा सिनेमाघरों में कब रिलीज़ होगी?
उत्तर – 14 अक्टूबर, 2022
प्रश्न – ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी कोड नेम तिरंगा?
उत्तर – TBA
प्रश्न – कोड नेम तिरंगा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी?
उत्तर – TBA
प्रश्न – कोड नेम तिरंगा का निर्देशन किसने किया है?
उत्तर – ऋभु दासगुप्ता