Home मनोरंजन Choricha Mamla “चोरिचा ममला” Marathi Movie Box Office Collection

Choricha Mamla “चोरिचा ममला” Marathi Movie Box Office Collection

Choricha Mamla Marathi Movie Box Office Collection: हेलो दोस्तों, “देख न्यूज़” पर एक बार फिर स्वागत करते हैं। आज हम बात करेंगे तमिल फिल्म चोरिचा ममला “Choricha Mamla” के बारे में, साथी साथ बताएंगे हम आपको की फिल्म बॉक्स ऑफिस पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है, फिल्म रिव्यु, फिल्म रेटिंग, फिल्म कास्ट, फिल्म क्रू मेंबर इत्यादि। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Choricha Mamla Marathi Movie Box Office Collection | Choricha Mamla Review, Rating, Cast & Crew Members | चोरिचा ममला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Jitendra, Amruta, Hemant

चोरिचा ममला “Choricha Mamla” Review, Rating, Cast & Crew Members

आपकी जानकारी के लिए बता दे की चोरिचा ममला “Choricha Mamla” एक मराठी भाषा फिल्म है, जिसमें हमें कॉमेडी- क्राइम- ड्रामा इत्यादि देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टोरी को प्रियदर्शन जाधव ने लिखा और फिल्म का डायरेक्ट भी प्रियदर्शन जाधव ने किया है। फिल्म में आपको अमृता खानविलकर, जितेंद्र जोशी, हेमंत धोमे प्रमुख भूमिकाओं में देखने को मिलने वाले हैं, जबकि क्षिते जोग, अनिकेत विश्वासराव और कीर्ति मेहेंदले इत्यादि महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रह हैं। सभी कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया, फिल्म डायरेक्टर ने चोरिचा ममला “Choricha Mamla” फिल्म को बड़े पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से उतारा है। एक ईमानदार चोर नंदन (जितेंद्र जोशी) एक घर में फंस जाता है जिसे वह लूटने वाला होता है। हम उसे ईमानदार चोर क्यों कहते हैं? इसका जवाब आपको फिल्म देखते समय मिलेगा।

चोरिचा ममला “Choricha Mamla” फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की और से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, अब देखना होगा की आज यानी पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस क्या कमाल कर पाती है। यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला है, जिस से यह प्रतीत हो रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस अपने शुरूआती हफ्ते में अच्छी कमाई कर लेगी। आपको क्या लगता है ? कमेंट कर बताए।

Choricha Mamla Box Office Collection

अब बात कर लेते है की चोरिचा ममला “Choricha Mamla” फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से कितनी कमाई करने वाली है। अभी तक मील रहे आकड़ो के मुताबिक और ऑक्युपेंसी के आधार पर यह रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है की फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 30 से 50 लाख की कमाई कर सकती है। बता दे की फिल्म को U/A सर्टीफिकेट मिला है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here