Home मनोरंजन Carryminati’s Yalgaar Copied Song: कैरीमिनाटी का गाना ‘यलगार’ चोरी का माल है...

Carryminati’s Yalgaar Copied Song: कैरीमिनाटी का गाना ‘यलगार’ चोरी का माल है ?

यूट्यूबर और खुद को रोस्टर कहने वाले कैरी मिनाटी ने यूट्यूब वर्सेस टिक टॉक का एक वीडियो बनाया जिसे यूट्यूब ने साइबर बुलिंग के तौर पर यूट्यूब पर से डिलीट कर दिया। इस सब के बाद कुणाल कमरा ने एक वीडियो बनाकर कैरी मिनाटी को बताया की रोस्ट कैसे करते हैं। जिसके बाद कैरी मिनाटी फैंस ने कुणाल कमरा को बहुत अधिक ट्रोल किया। कैरी के फैंस ने उनके वीडियो मैं कमेंट करके का कि उनके वीडियो में बिल्कुल भी दम नहीं है। जिसके बाद कैरी मिनाटी को जवाब देने के लिए यलगार नाम का एक वीडियो बनाया, कैरी का यह वीडियो यूट्यूब इंडिया पर पिछले 1 हफ्ते से ट्रेंड पर चल रहा है। लेकिन कुणाल कमरा ने फिर एक बार कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है और तथ्यों के आधार पर उनका कहना है की कैरी मिनाटी जो गाना बनाया है उसकी धुन चोरी की है।

CarryMinati YALGAAR Create New Record

Carryminati Yalgaar Copied Song

कॉमेडियन कुणाल कमरा ने टि्वटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा की ” डियर कैरी फैंस इसे प्लेगेरिज्म यानी साहित्य चोरी कहते हैं, किसी ने बेचारे कैरी के दिमाग से धूम चुराई और 2 साल पहले ही यलगार बना दिया। यूट्यूब इंडिया कॉपीराइट पर आपका क्या मत है मेरी कहानी मुझे बतानी है पर ओरिजिनल ट्यून नहीं बनानी है” इस ट्विट के साथ कुणाल कमरा ने सिंगर बाबू हबी के 2016 में आये गाने Bobocanta का वीडियो भी लगाया।Yalgaar और Bobocanta दोनों सॉन्ग की ट्यून काफी हद तक मिलती-जुलती है। सेम टू सेम ट्यून तो इस्तेमाल नहीं की गई कमोबेश मामला सेम है। बाबू हबी एक मशहूर प्लेबैक सिंगर है उन्होंने उड़ता पंजाब में चिट्ठा वे मनमर्जियां में बिजली गिरेगी भावेश जोशी सुपरहीरो में हम हैं इंसाफ जैसे गाने गाए है।

Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से क्यों हुआ Delete ?

Yalgaar Vs Bobocanta

यूट्यूब वर्सेस टिकटोक वीडियो डिलीट होने के बाद CarryMinati काफी परेशान हो गए थे, और उनके यह देख कर काफी गुस्से में आ गए थे ट्विटर से लेकर यूट्यूब जहां कमेंट करने का ऑप्शन होता है वहां CarryMinati की तारीफ कर रहे थे। यलगार वीडियो के खिलाफ कुणाल कमरा ने एक वीडियो बनाया था इसमें उन्होंने कहा किसी को नीचा दिखा सकते। इसके बाद से कैरी के फैन उनकी वीडियो को डिसलाइक करने लगे और उस पर बुरे कमेंट करने लगे। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि CarryMinati कैसे अपने आप को डिफेंड करते हैं, और इस चोरी पर क्या कुछ कहते हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे400

CarryMinati YALGAAR Create New Record:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here