Home मनोरंजन Candy Web Series Review in Hindi (Voot) – यह वेब सीरीज़...

Candy Web Series Review in Hindi (Voot) – यह वेब सीरीज़ आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं ?

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आगमी वेब सीरीज Candy Movie Review in Hindi को लेकर चर्चा करने वाले हैं। Candy एक आगमी वेब सीरीज है जोकि भविष्य में काफी ज्यादा हिट साबित हो सकती है। पहाड़ो की वादियों में बनाई गई यह एक आगमी वेब सीरीज। कहानी में सस्पेंस का मसाला काफी सारा देखने को मिल रहा है। शुरुआत होती हैं नौजवान की पार्टी से और फिर रात के अंधेरे में कुछ अजीब प्रकार का शैतान देखने को मिलता है। कहानी के साथ साथ इसकी कास्ट एंड क्रू भी काफी ज्यादा मजबूत है।

Watch All Episodes on Voot Candy Web Series Review in Hindi, Cast, Story, Release Date, Actor & Actress Name | कैंडी वेब सीरीज़ की कहानी क्या है ? और यह सरीज़ आपको क्यों देखनी चाहिए ?

Candy Web Series Review in Hindi

आगमी वेब सीरीज कैंडी को आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देश किया गया है। कैंडी कहने को एक वेब सीरीज है लेकिन इसके अंदर 8 कड़िया देखने को मिल रही है। कहानी की शुरुआत में ही काफी अच्छी पकड़ देखने को मिल रही है। अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं तो यह कहानी सर्फ आपके लिए है। कहानी की शुरुआत में ही स्कूल के बाहर पेड़ पे लाश टंगी दिखाई देती है। इसके बाद डीएसपी रत्ना संखवार अपने हिसाब से करवाई करते हैं। कहानी की कास्ट बहुत ज्यादा जबरदस्त है, जिसमे रोनित रॉय जैसे मंजे हुए कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

इससे पहले भी ऑनलाइन काफी सारी वेब सीरीज आ चुकी हैं, लेकिन दर्शकों को सिर्फ मार पीट और अश्लील भाषा के अलावा और कुछ नही देखने को मिला था। लेकिन हमें आगमी वेब सीरीज कैंडी से काफी ज्यादा उम्मीद है। कैंडी मर्डर मिस्ट्री है लेकिन आप इसे घर के सदस्य के साथ मे देख सकते हैं। इसमे ऐसे कोई भी चित्र नही है जिसको घर के साथ देखने में आपको शर्म महसूस हो। हमारी वेबसाइट की तरफ से हम इस आगमी वेब सीरीज को 10 में से 8 अंक देना चाहते हैं। बाकी आप चाहे तो ऑनलाइन ट्रेलर देख सकते हैं।

आज आपको आगमी वेब सीरीज कैंडी के बारे में सब कुछ जानकारी दी गयी है। रिलीज डेट की बात करे तो यह वेब सीरीज ऑनलाइन रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी ऑनलाइन यूजर है तो पेमेंट मोड के माध्यम से वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा voot ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आप कैंडी का ट्रेलर देख सकते हैं। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here