Home मनोरंजन Breaking News Anil Suri Death: मशहूर निर्माता अनिल सूरी का निधन, भाई...

Breaking News Anil Suri Death: मशहूर निर्माता अनिल सूरी का निधन, भाई ने बताया की नहीं मिला था बेड

Latest Bollywood Dire Update:- ये बात तो हम सब बड़े ही अच्छे से जानते है कि वर्ष 2020 हम सबके लिए आलाबदायक है क्योंकि वर्ष 2020 में बॉलवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे हमे छोड़ कर स्वर्ग सिधार चुके है। आये दिन बड़े बडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे हमे एक के बाद के छोड़कर जा रहे है। इन सभी दिग्गज स्टार्स के निधन की खबर से सभी लोग सदमे में हैं। इस सब की शुरुआत इरफान खान के निधन से हुई थी और उसके अगले ही दिन ऋषि कपूर सर भी स्वर्ग सिधार चुके थे। वहीं हाल ही में फेमस म्यूजिक डायरेक्ट वाजिद खान के निधन से इंडस्ट्री के बड़ा झटका लगा जिससे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की कमर टूट चुकी थी तो।

Breaking News Bollywood Famous producer Anil Suri Death and Cause अनिल सूरी के भाई ने बताया की हस्पताल में नहीं मिला उन्हें बेड, क्या कोरोना वायरस के कारण गई जान ?
Bollywood Producer Anil Suri Passes Away

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक ओर दुखद खबर सामने आई है, जो है फेमस फिल्म निर्माता अनिल सूरी के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। अनिल सूरी बॉलीवुड ki एक बड़ी जानी मानी हस्ती थे। अनिल सूरी का निधन 77 साल की उम्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुआ है। अनिल के निधन की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की है उन्होंने मीडिया को अनिल सूरी के बारे में पूरी जानकारी दी। अनिल सूरी ने अपनी फिल्मी करयर में कई सुपर हिट ओर अच्छी फिल्में दी जिनको लोग हमेशा याद रखेंगे।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

अनिल सूरी को बुधवार रात करीब 11 बजे केशवकला अस्पताल में भर्ती किया गया था। अनिल सूरी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई थी ओर उनको सास लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। गुरुवार को उनकी हालत ज्याद बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट भी कर दिया गया था। लेकिन बेंटिलेटर का कुछ भी फर्क न पड़ा ओर कुछ समय बाद उन्होंने गुरुवार को शाम 7 बजे दम तोड़ दिया। अपको बता दें​ कि शुक्रवार की सुबह को सुबह ओशीवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान वहां ज्यादा भीड़ नही रखी गई। अंतिम संस्कार में परिवार के केवल 5 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान सभी ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा था। 350 

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here