नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम ज़ी टीवी पर आने वाले एक पॉपुलर टीवी सीरियल के बारे में बात करने वाले हैं। आपको बता दें कि इस सीरियल का नाम है ब्रम्हराक्षस 2. आपको हम बताना चाहते हैं कि यह ब्रम्हराक्षस सीरियल का ही दूसरा भाग है जिसे जनता की डिमांड पर एक बार फिर से लाया जा रहा है। इस बार आपको ब्रम्हराक्षस 2 में क्या नया देखने को मिलेगा इसके बारे में बताना मुश्किल है, लेकिन ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि इस बार पहले ज्यादा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिल सकता है।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार आप ब्रम्हराक्षस 2 को कब देख सकते है। कितने बजे देख सकते हैं। हफ्ते में कितने दिन देख सकते हैं और कौन से चैनल पर देख सकते हैं। चलिये आपको बता देते है कि नए धारावाहिक ब्रम्हराक्षस 2 को आप 22 नवंबर से जी टीवी पर रात 9 बजे देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह आपको हफ्ते में सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार को देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि यह एक हॉरर, सस्पेंस और एडवेंचर से भरा धारावाहिक है जिसे देख आपको परियो की कहानी भी याद आ सकती है।
अगर हम फर्स्ट ट्रेलर की बात करे तो वीडियो में हमे एक शादी का माहौल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा हमे एक भेड़िये के प्रकार का जानवर भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा हमे अतीत का एक काला और गहरा राज भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा हमे या फिर से शैतान की एंट्री दिखाई दे रही है। आज हमने आपको इस नए धारावाहिक के बारे में पूरी जानकारी बताने की कोशिश करि है। आपको बता दें कि पहला ट्रेलर देखने मे काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। अगर आपको भी मनोरंजन से जुड़ी ब्रम्हराक्षस 2 की जानकारी अच्छी लगी है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। जय हिंद।