Home मनोरंजन Bollywood Top 10 High Budget Movie – यह है बॉलीवुड की 10...

Bollywood Top 10 High Budget Movie – यह है बॉलीवुड की 10 सबसे मेहेंगी फिल्मे

वैसे तो बॉलीवुड ने बहुत पैसा कमाया है लेकिन यह है वो बॉलीवुड फिल्मे जिसके लिए बतोर पैसा खर्च है। आप ये जान के हैरान रह जायेंगे की हम अपने ज़िन्दगी में कितना पैसा एंटरटेनमेंट पर खर्च करते है। अगर आपको विशवास नहीं तो ज़रा ये पढ़िए।

प्रेम रतन धन पायो (₹ 1.80 billion)

images

2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में न ही केवल बड़े सितारे थे बल्कि इस फिल्म में पैसा भी खूब खर्च किया है। फॉक्स एंटरटेनमेंट स्टूडियोज व राजश्री प्रोडक्शन की ये फिल्म सबसे महँगी थी क्योकि इस फिल्म में डिजिटल मीडिया का प्रयोग किया गया था। इस फिल्म ने कमाया भी बहुत था.

धूम 3 (₹1.75 बिलियन)

dhoom-3__131221172522

यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म भी 2013 की सबसे मेहेंगी फिल्मो में से एक है। यह एक्शन -थ्रिलर फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की मोमेंटो से प्रेरित है। 65 करोड़ की इस फिल्म ने 225 करोड़ से भी ज्यादा कमाया था।

दिलवाले (₹ 1.65 बिलियन)

dilwale-5

रोहित शेट्टी प्रोड्यूक्शन्स की इस फिल्म ने खर्चा तोह बहुत लेकिन कमाने में पीछे रह गयी।

बैंग बैंग (₹ 1.60 बिलियन)

02bangbang

हृतिक और कटरीना की इस फिल्म को कुछ ने सराहा तो कुछ ने नापसंद किया। लेकिन फिल्म ने खर्च बहुत किया था।

हैप्पी न्यू ईयर (₹ 1.50 बिलियन)

happy-new-year-movie-poster

शाहरुख़ खान के साथ कई बड़े सितारे भी इस फिल्म में ऑडियंस पर जादू नहीं कर पाए।

बाजीराव मस्तानी (₹1.45 बिलियन)

bajirao-mastani-7591

संजय लीला भंसाली की ये फिल्म लोगो को बहुत पसंद आयी। रणवीर, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म हिस्टोरिक ड्रामा पर निर्धारित है।

सुल्तान (₹1.40 बिलियन)

VvYWv

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ पार कर थी। यश राज फिल्म बैनर की ये फिल्म 2016 की हिट फिल्मो में से एक है।

किक (₹1.40 बिलियन)

Kick-Movie-Salman-Khan-Gun-Stills-Wallpaperसलमान खान और जैकलिन फ़र्नान्डिस की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।

pk (₹1.35 बिलियन)

Pk-Movie-HD-wallpapers-hd

द फेनॉमिनेन और द परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इस फिल्म के लिए सुर्खियों में रहे थे।

रा वन (₹1.30 बिलियन)

ra.onepromos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here