वैसे तो बॉलीवुड ने बहुत पैसा कमाया है लेकिन यह है वो बॉलीवुड फिल्मे जिसके लिए बतोर पैसा खर्च है। आप ये जान के हैरान रह जायेंगे की हम अपने ज़िन्दगी में कितना पैसा एंटरटेनमेंट पर खर्च करते है। अगर आपको विशवास नहीं तो ज़रा ये पढ़िए।
प्रेम रतन धन पायो (₹ 1.80 billion)
2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में न ही केवल बड़े सितारे थे बल्कि इस फिल्म में पैसा भी खूब खर्च किया है। फॉक्स एंटरटेनमेंट स्टूडियोज व राजश्री प्रोडक्शन की ये फिल्म सबसे महँगी थी क्योकि इस फिल्म में डिजिटल मीडिया का प्रयोग किया गया था। इस फिल्म ने कमाया भी बहुत था.
धूम 3 (₹1.75 बिलियन)
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म भी 2013 की सबसे मेहेंगी फिल्मो में से एक है। यह एक्शन -थ्रिलर फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की मोमेंटो से प्रेरित है। 65 करोड़ की इस फिल्म ने 225 करोड़ से भी ज्यादा कमाया था।
दिलवाले (₹ 1.65 बिलियन)
रोहित शेट्टी प्रोड्यूक्शन्स की इस फिल्म ने खर्चा तोह बहुत लेकिन कमाने में पीछे रह गयी।
बैंग बैंग (₹ 1.60 बिलियन)
हृतिक और कटरीना की इस फिल्म को कुछ ने सराहा तो कुछ ने नापसंद किया। लेकिन फिल्म ने खर्च बहुत किया था।
हैप्पी न्यू ईयर (₹ 1.50 बिलियन)
शाहरुख़ खान के साथ कई बड़े सितारे भी इस फिल्म में ऑडियंस पर जादू नहीं कर पाए।
बाजीराव मस्तानी (₹1.45 बिलियन)
संजय लीला भंसाली की ये फिल्म लोगो को बहुत पसंद आयी। रणवीर, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म हिस्टोरिक ड्रामा पर निर्धारित है।
सुल्तान (₹1.40 बिलियन)
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ पार कर थी। यश राज फिल्म बैनर की ये फिल्म 2016 की हिट फिल्मो में से एक है।
किक (₹1.40 बिलियन)
सलमान खान और जैकलिन फ़र्नान्डिस की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।
pk (₹1.35 बिलियन)
द फेनॉमिनेन और द परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इस फिल्म के लिए सुर्खियों में रहे थे।
रा वन (₹1.30 बिलियन)