Home मनोरंजन (BB13) ‘Bigg Boss 13’ के लिए सलमान खान को मिलेगी भारत की...

(BB13) ‘Bigg Boss 13’ के लिए सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई

(BB13) ‘Bigg Boss 13’ के लिए सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई :- कलर्स चैनल के विवादित शो बिग बॉस का तेरहवां सीजन टीवी पर अब बस कुछ ही महीनों में टेलीकास्ट होने वाला है। ऐसी खबर है की बिग बॉस सीजन 13 सितंबर महीने के आखिर में शुरू हो सकता है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आएँगे। सलमान खान इस शो को होस्ट करने के लिए काफी मोटी रकम लेंगे? ऐसी खबरें सामने आ रही है। सलमान खान इस बार बिग बॉस के शो को होस्ट करने के लिए पिछली बार के मुकाबले दुगुनी रकम लेंगे। ब‍िग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू

पिछले सीजन के हर हफ्ते में जहाँ सलमान ने 12 से 14 करोड़ रूपये की फीस ली थी तो वही सासन 13 में वह हर हफ्ते की 31 करोड़ रूपये फी लेंगे। इस हिसाब से वह बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट कर करीब 400 करोड़ रूपये की मोटी रकम कमाएँगे।बिग बॉस सीजन 13 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट

सलमान खान को मिलेगी भारत की दोगुना कमाई

‘द खबरी’ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) अपना प्रोडक्शन बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. ‘नच बलिए 9’ (Nach Baliye 9) और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के बाद अब सलमान खान बिग बॉस के मेकर्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिसके लिए सलमान खान 400 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.’


एक दूसरे ट्वीट में ‘द खबरी’ ने लिखा, ”बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) के लिए सलमान खान (Salman Khan) 400 करोड़ रुपये फी लेंगे। बिग बॉस 12 के एक एपिसोड के लिए सलमान खान 12 से 14 करोड़ रुपये लेते थे लेकिन ‘बिग बॉस 13′ के लिए सलमान खान हर वीकेंड के 31 करोड़ रुपये लेंगे। इस हिसाब से सलमान खान (Salman Khan) को 26 एपिसोड के 400 करोड़ रुपये मिलेंगे.’

बिग बॉस एक रियलिटी शो है, जिसमें कॉमनर्स और सेलेब्रटी एक ही घर में तीन महीने तक रहते है और शो के द्वारा बताई गई एक्टिविटी करते है। शो में बने रहने और शो को जीतने के लिए हर एक कंटेस्टेंट काफी मेहनत करते है। सीजन 12 को दीपिका कक्कड़ ने जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here