हेलो दोस्तो नमस्कार, बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम (Swami Om) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी ओम काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और 15 दिन पहले लकवे का शिकार हो गए थे। खबरों के मुताबिक स्वामी ओम का आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था, इसी के चलते बुधवार को उनकी मौत हो गई। स्वामी ओम ने 63 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
Swami Om Passes Away (Death) News in Hindi
न्यूज़ मीडिया चैनल Zee News के साथ बातचीत में स्वामी ओम (Swami Om) के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने बताया कि स्वामी ओम को 15 दिन पहले लकवा (paralysis) मार गया था, जिसके बाद उनकी सेहत दिन प्रतिदिन खराब होती चली गई, स्वामी जी की तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला जिसके चलते हैं उनका आज यानि 3 फरवरी 2021 निधन हो गया है।
अर्जुन जैन ने मीडिया को बताया की स्वामी ओम को आज से 3 महीने पहले कोरोना भी हुआ था। लेकिन जब से उन्हें लकवा मारा है तब से उन्हें चलने फिरने में काफी तकलीफ हो रही थी, कोरोना होने के बाद स्वामी जी ठीक हो गए थे, लेकिन वह बेहद कमजोर हो गए थे। स्वामी ओम का लकवा आने के बाद इलाज AIMS अस्पताल में चल रहा था।
जैसा की आप सभी को मालूम है बिग बॉस सीजन 10 स्वामी ओम ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, स्वामी ओम काफी चीजों को लेकर विवादों में गिर कर रहे थे और अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से भी सुर्खियां बटोरी थीं। बिग बॉस 14 के 1 एपिसोड में उन्होंने हद पार कर दी थी, स्वामी ने एक कटोरे में टॉइलट किया और उसे सोनू बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी पर फेक दिया था। उनकी इस शर्मनाक हरकत के बाद सभी घर वाले उनके खिलाफ हो गए थे, जिसके चलते हैं उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर करना पड़ा।