Home मनोरंजन Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review | फिल्म में ब्राह्मणों के लिए ‘ह₹!मी’...

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review | फिल्म में ब्राह्मणों के लिए ‘ह₹!मी’ शब्द का इस्तेमाल, ब्राह्मण की शिखा का मजाक बनाया?

नमस्कार दोस्तों, आज हम भूल भुलैया 2 फिल्म की एक नई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करने वाले हैं, आपको बता दें कि साल 2007 में एक फिल्म आई थी  जिसका नाम था ‘भूल भूलैया’ और जिसमें अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, परेश रावल व राजपाल यादव जैसी फ़िल्मी हस्तियाँ मुख्य भूमिकाओं देखने को मिली थी। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के बता दी कि यह फिल्म भी अप्रैल 2005 में आई रजनीकांत की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की रीमेक थी, जैसा की बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में होती है।   लेकिन अब भूल भुलैया 2 फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है, इसी विवाद के बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

Read Also – OM: The Battle Within Teaser Review in Hindi | आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड फ़िल्म की कहानी क्या है, जाने सब कुछ ?

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review, Cast, Story, Release Date, Controversy, Boycott Bollywood and More Details in Hindi | फिल्म में ब्राह्मणों के लिए ‘ह₹!मी’ शब्द का इस्तेमाल, ब्राह्मण की शिखा का मजाक बनाया?
Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review

20 मई 2022 को बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता कार्तिक आर्यन और क्यारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा भी  सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर देखने को मिलने वाले हैं। वही इस फिल्म में प्रीक्वल के गाने ‘हरे राम, हरे कृष्णा’ का भी नया वर्जन पेश किया गया है, इसमें केवल कुछ नहीं बल्कि नई म्यूजिक के साथ बॉलीवुड की भोली भाली जनता के सामने पेश कर दिया गया है। इस गाने को लेकर भी एक विवाद खड़ा हो गया है कि हॉरर में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगा कर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के नामों को एक फ़िल्मी गाने में इस्तेमाल किया गया है, वो भी डिस्को के रूप में, जो कि भारत के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

Read Also – Dunki Teaser Trailer Review in Hindi | जाने शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म Dunki की रिलीज़ डेट और कहानी ?

ब्राह्मण की शिखा का मजाक बनाया

भूल भुलैया 2 फिल्म को लेकर केवल एक विवाद नहीं बल्कि दो-दो विवाद खड़े हो गए हैं, क्या दोस्त आपकी जानकारी के बता दे की ब्राह्मणों का भी इस फिल्म में अपमान किया गया है।  संजय मिश्रा को फिल्में पंडित की भूमिका में दिखाया गया है, और राजपाल यादव उनके सहायक है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पुरानी परंपरा के तौर पर हर बार की तरह राजपाल यादव की वेशभूषा ऐसी ही है, ताकि ब्राह्मण की शिखा का मजाक बनाया जा सके।

Read Also – Gullak 3 Review | गुल्लक सीजन 3 रिव्यु, कास्ट, एक्टर और एक्ट्रेस के नाम, रेटिंग, इत्यादि जानकारी !

फिल्म में ब्राह्मणों के लिए ‘ह₹!मी’ शब्द का इस्तेमाल

भूल भुलैया 2 फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग है राजपाल यादव का, “ये तो म्हारे से भी ज्यादा ह$#मी है।” इस पर संजय मिश्रा कॉमेडी करते हुए जवाब देते हैं, “का अंतर्यामी है? ये हमसे भी बड़ा ह$#मी है।” वही रामनामी कपड़े पहन कर कार्तिक आर्यन को कॉमेडी करते हुए भी देखा जा सकता है। ट्रेलर को देखने के बाद आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरह हिंदुओं की ना को ठेस पहुंचा जा रहा है।

Read Also – Abhishek Bachchan “Dasvi” Movie Review in Hindi | जाने रिलीज़ डेट, स्टार कास्ट, स्टोरी इत्यादि जानकारी !

फिल्म के प्रति विवाद खड़ा होते देख अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं, जैसे कि भूल भुलैया 2 फिल्म के  निर्देशक अनीस बज्मी हैं और लेखक फरहाद सामजी हैं। दोनों ही मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और फिल्म में तबस्सुम फातिमा हाशमी, यानी तब्बू भी हैं। लेकिन यह भी सकते हैं कि भारत के लोगों की आंखें खुल चुकी है, और अब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का बॉयकॉट करते हैं, यही कारण है कि इस फिल्म का भी बॉयकॉट किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि उन फिल्मों में भारत की संस्कृति को काफी अच्छे से दिखाया जाता है। अब आपको फैसला करना है कि आप किस प्रकार की फिल्में देखना चाहते हैं ? भूल भुलैया 2 फिल्म के प्रति आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं।

News Source – hindi.opindia.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here