Home मनोरंजन Bhool Bhulaiya 2, RRR, Shamshera, Box Office Clash: 31 जुलाई 2020 को...

Bhool Bhulaiya 2, RRR, Shamshera, Box Office Clash: 31 जुलाई 2020 को बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका

Bhool Bhulaiya 2, RRR, Shamshera, Box Office Clash: 31 जुलाई 2020 को बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका :- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है। भूल भुलैया 2 के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के साथ ही फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें की कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।

इस दिन दो बड़ी फिल्में भी रिलीज होगी। जिसमें से एक होगी रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा और दूसरी बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR) शामिल हैं। फिल्म आरआरआर में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएँगे। अगर ये तीनों फिल्में एक साथ एक दिन रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर तीनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Bhool Bhulaiya 2, RRR, Shamshera Box Office Clash

भूल भुलैया 2 के फर्स्ट पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अब इन तीनों ही फिल्मों के बीच कड़ा क्लैश होने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें की 31 जुलाई 2020 को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, रणबीर कपूर की शमशेरा और राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर रिलीज होगी। इन तीनों ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Ghostbuster is all set to enter ? Hare Ram Hare Ram ? Hare Krishna Hare Ram ? ? ? ❤️ #Bhoolbhulaiyaa2 ✌?

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

Bhool Bhulaiya 2 Release Date

बात करें इन तीनों फिल्मों के बारे में तो भूल भुलैया 2 साल 2007 में एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इससे पहले अनीश बज्मी ने वेलकम और ब्रोदर्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

Ranbir Kapoor Shamshera Release Date

रणबीर कपूर स्टारर मूवी शमशेरा एक एक्शन ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर एक डकैत के रोल में नजर आएँगे। यह पहली बार होगा जब रणबीर ऐसे किरदार में नजर आएँगे। इस फिल्म संजय दत्त विलन के रोल में नजर आ सकते है। इसके अलावा फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) एक ड्रामा पीरियड फिल्म है, जो 1900 दशक के विद्रोही व्यक्तिव वाले अल्लूरी सीतारामजू और कोमाराम भीम के चरित्र से प्रेरित वाले किरदारों पर आधारित है.

RRR Film Release Date

फिल्म आरआरआर में साउथ सुपरस्टार राम चरण अल्लूरी सीतारामजू की और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इससे पहले एसएस राजामौली बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

#RRR…

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli) on

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here