Bhabhi Ji Ghar Par Hain Latest Update: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भाभी जी घर पर हैं की अभिनेत्री अनीता मिश्रा को भी कोरोना वायरस के कारण समय पर सैलरी नही मिल पा रही है।वह जानती है कि उनको पेमेंट देर से मिलेगी , लेकिन उन्हें अपने निर्माता पर पूरा भरोसा है। सौम्या टंडन ने टीवी जगत से जुड़ी समस्याओं के बारे मे भी एक इंटरव्यू में बात भी की जिसमें पेमेंट की समस्या भी शामिल थी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान वेतन कटौती की समस्या पर भी चर्चा की।
CarryMinati YALGAAR Create New Record: यलगार “YALGAAR” दुनिया के टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल
सही समय पर वेतन ना मिलने के कारण टीवी कलाकार परेशान इंटरव्यू के दौरान टीवी अभिनेत्री सोम्या टंडन ने कहा कि
मेरी सैलरी भी देर से मिली है और अभी भी मुझे पूरा वेतन नहीं मिला है। मुझे उनपर अविश्वास नहीं है और मुझे यकीन है कि उन्हें करना चाहिए और वो बताएंगे कि आखिर देरी क्यों हो रही है। यह दुख की बात है। उन्होंने कहा कि उसे अपने माता-पिता की देखभाल करनी है और यह गलत है कि उसे सही समय पर उचित वेतन नहीं मिला। उसने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि इस समस्या के पीछे क्या कारण है। काफी सारे लोगों ने कहा कि नेटवर्क को कोई विज्ञापन नहीं मिलता है और यह बड़ी समस्या है। हम आम तौर पर 90 दिनों की क्रेडिट अवधि पर काम करते हैं और मुझे लगता है कि उस कार्य का रेवेन्यु तो पहले ही आ गया होगा और आदर्श रूप से यह भुगतान किया जाना चाहिए। मैं इस स्थिति में भी काम का प्रबंधन कर सकता हूं लेकिन अन्य अभिनेताओं के लिए यह संभव नहीं है।
Justice for Nandini: हिमाचल में गर्भवती गया को आटे की गेंद में विस्फोटक भर कर खिलाया
उसने कहा कि मैंने पहले ही इस समस्या के बारे में चर्चा की है लेकिन इस समस्या के बारे में अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। उसने कहा कि मैं अभी भी इस समस्या के असली कारण का इंतजार कर रही हूं। अगले 10 दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।’ मनोरंजन और समाचार जगत से जुड़ी खबरे पड़ने के लिए धन्यवाद।400
#JusticeForChutki: छुटकी’ को धोखा देकर ‘छोटा भीम’ ने की ‘इंदुमती’ से शादी