बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दो वीक में केवल 37 करोड़ ही कमा सकी शाहिद की फिल्म इस शुक्रवार 21 सितंबर को श्री नारायण के निर्देशन और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है| इस फिल्म में शाहिद के अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में है| फिल्म के रिलीज़ के साथ ही फिल्म की कमाई को लेकर चर्चा होने लगी है| बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आप यहाँ देख सकते है| फिल्म की कहानी उत्तराखंड के टिहरी गांव की बिजली की परेशानी पर आधारित है| बत्ती गुल मीटर चालू फ्राइडे कलेक्शन के बारे में नीचे पढ़े|
बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहिद और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 करोड़ रूपये रहने का अनुमान है| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी| ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने भी बत्ती गुल मीटर चालू की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ के करीब रहने की उम्मीद जताई है|
Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection
#BattiGulMeterChalu crashes in Weekend 2 [it regained lost ground on Day 10]… Decline in Weekend 2 [vis-à-vis Weekend 1]: 87.83%… [Week 2] Fri 53 lakhs, Sat 95 lakhs, Sun 1.35 cr. Total: ₹ 37.26 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
#BattiGulMeterChalu is below the mark… Had a lacklustre weekend, while the trending on weekdays was weak… Fri 6.76 cr, Sat 7.96 cr, Sun 8.54 cr, Mon 3.16 cr, Tue 2.91 cr, Wed 2.65 cr, Thu 2.45 cr. Total: ₹ 34.43 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2018
#BattiGulMeterChalu has a low Day 1, despite partial holiday… Biz will have to multiply two-fold or three-fold on Day 2 and Day 3 for a respectable weekend total… Fri ₹ 6.76 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2018
बत्ती गुल मीटर चालू पहले दिन की कमाई: 6.76 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू दूसरे दिन की कमाई: 7.96 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू तीसरे दिन की कमाई: 8.54 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू चौथे दिन की कमाई: 3.16 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू पांचवे दिन की कमाई: 2.91 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू छठे दिन की कमाई: 2.65 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू सातवें दिन की कमाई: 2.45 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू आठवें दिन की कमाई: 2.30 करोड़ रूपये (अनुमानित)
बत्ती गुल मीटर चालू टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Btti Gul Meter Chalu Total BOC Income): 37.26 करोड़ रूपये
बत्ती गुल मीटर चालू टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गिरीश जोहर ने एक इंटरव्यू में कहा की देसी कहानियां ज्यादा लोगों को जोड़ने में कामयाब हो रही है| यह एक सामाजिक परेशानी है जिसकी वजह से लोग अपनी जरूरतों और अपने सपनों को साकार करने में सफल नहीं हो पते है| गिरीश ने फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक दोनों की तारीफ की| फिल्म की कहानी काफी अच्छी है जिसका फायदा फिल्म के बिज़नेस पर सीधा-सीधा नजर आएगा|
Batti Gul Meter Chalu Seventh Day Kamai
इस फिल्म की कहानी उत्तराखण्ड के टिहरी गांव में बिजली की समस्या के आस-पास घूमती है| फिल्म की कहानी में सीरियस मोड़ तब आता है जब शाहिद के दोस्तों की कंपनी का 54 लाख रूपये का झूठा बिजली का बिल आ जाता है| इस बिजली के बिल से परेशान होकर शाहिद का दोस्त सुसाइड करने चला जाता है| इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने टिहरी गांव की लड़की की भूमिका अदा की है|
फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे मेहम इस पोस्ट में ऊपर अपडेट करते रहेंगे| आप रोजाना इस पोस्ट को चेक करके बत्ती गुल मीटर चालू की कमाई के बारे में जान सकते है| मनोरंजन की खबरों के लिए मनोरंजन वाली कैटेगरी पर क्लिक करें| सोशल मीडिया पर अपडेट के लिए हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें|