नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए कलर्स पर आने वाले सुपरहिट टीवी सीरियल बेरिस्टर बाबू के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि यह टीवी सीरियल इसी साल में 11 फरवरी 2020 में शुरू हुआ है। बेरिस्टर बाबू की कहानी में हमे एक छोटी बहू रानी देखने को मिलती है जिसका नाम बोनदिता है। इसके अलावा इनके पती का नाम अनिरुद्ध बाबू है जोकि पेशे से एक बेरिस्टर है यानी कि एक वकील है। आपको बता दें कि अनिरुद्ध बाबू हमेशा समाज को सुधारने की बात करते रहते हैं।
अगर कलाकारों की बात करे तो बेरिस्टर बाबू में हमे काफी सारे किरदार देखने को मिल सकते हैं जैसे कि प्रविष्ट मिश्रा, औरा भटनागर, प्रणाली रस्तोगी, चंदन आनंद, आशीष कौल और कुंदन कुमार। आपको बता दें कि बेरिस्टर बाबू की कहानी आजकल काफी अच्छी चल रही हैं और दर्शकों को भी इसे देखने मे काफी ज्यादा मजा आ रहा है। आपको बता दें कि लॉक डाउन और अनलॉक दोनों में ही बेरिस्टर बाबू की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। आगे चलकर हम आपको इसके बारे में और भी जानकारी देने जा रहे हैं।
Barrister Babu (बेरिस्टर बाबू) Wikipidea Information in Hindi
शैली नाटक
के द्वारा बनाई गई
शशि सुमीत मित्तल
सुमीत हुकमचंद मित्तल
द्वारा लिखित
शशि सुमीत मित्तल
सुमीत हुकमचंद मित्तल
वैशाली नाइक
सीमा मन्त्री
अभिनीत और्रा भटनागर प्रवीश
मिश्रा
खुलने का विषय रिश्त तेरा मेरा
उद्गम देश भारत
मूल भाषा हिंदी
ऋतुओं की सं 1
एपिसोड की संख्या 118
उत्पादन
निर्माता (रों)
शशि सुमीत मित्तल
सुमीत हुकमचंद मित्तल
अनिमेश बंद्योपाध्याय
गीता पाण्डेय देसाई बंद्योपाध्याय
छायांकन
सुदेश कोटियन
प्रतीक सिंह
कैमरा सेटअप बहु-कैमरा
कार्यकारी समय 20 मिनट लगभग।
उत्पादन कंपनी शशि सुमीत प्रोडक्शंस
वितरक वायाकॉम 18
रिहाई
मूल नेटवर्क कलर्स टीवी
चित्र प्रारूप
576i
एचडीटीवी 1080i
ऑडियो प्रारूप डिजिटल टेलीविजन
मूल रिलीज 11 फरवरी 2020 – वर्तमान
अगर हम समय की बात करे तो आप बेरिस्टर बाबू को रोज रात सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा रिपीट टेलिकास्ट का समय है दोपहर 12 बजे, दूसरा समय है दोपहर 2 बजे और तीसरा समय है शाम 4:30 बजे। इन सब के अलावा बेरिस्टर बाबू का रनिंग टाइम 25 मिनट का है। अगर हम बेरिस्टर बाबू के थीम म्यूजिक के बारे में बात करे तो इसका थीम म्यूजिक है रिश्ता तेरा मेरा। आशा करते हैं कि आपको हिंदी ड्रामा सीरियल बेरिस्टर बाबू से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और हमें आपको बताने का मकसद भी पूरा हो चुका है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करने की कोशिश करे। जय हिंद।