नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है दिलजीत दोसांझ की “बाबे पाउंदे ने भंगड़ा” के ट्रेलर के बारे में, जी हां आज हम Babe Paunde Ne Bhangra Trailer Review करने वाले है फिल्म के बारे में की आपको किस प्रकार की कहानी फिल्म में देखने को मिलने वाली है, कास्ट क्या होने वाली है, कब रिलीज़ किया जायेगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा या फिर बॉक्स ऑफिस पर? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे जानने को मिलने वाले है।
Babe Paunde Ne Bhangra Trailer Review in Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है इन दिनों दिलजीत दोसांज रिलीज होने वाली फिल्म जोगी को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बाबे पाउंदे ने भंगड़ा’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इस फिल्म में आपको दिल्ली दोसांझ के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री क्वीन सरगुन मेहता भी देखने को मिलने वाली है। फिल्म में आपको जबरदस्त कॉमेडी, बेहतरीन कॉमेडी डायलॉग मिलने वाले है।
Babe Paunde Ne Bhangra Story
चलिये अब बात कर लेते है ‘बाबे पाउंदे ने भंगड़ा’ (Babe Paunde Ne Bhangra) फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म में दिलजीत और उनके दो दोस्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनना चाहते हैं, जिसेक लिए वह कई आइडिया आजमाते हैं जिसमे से एक जगमगाती गैलेक्सी चड्ढी भी होती है। लेकिन उनके आईडिया इन्वेस्टर को पसंद नहीं आते, लेकिन इसके बावजूद तीनों दोस्त हार नहीं मानते और कुछ न कुछ Try करते रहते है।
लेकिन इसी बिच सरगुन मेहता की एंट्री होती है, वो एक ओल्ड एज होम में काम करती हैं और दिलजीत को उनके नए पिता जी को गोद लेने में सहायता करती है। कहानी कुछ ऐसी है कि बड़े बुजुर्ग आदमी की मृत्यु के बाद इंश्योरेंस का अच्छा खासा पैसा मिलता है, इसके बाद उन्हें आईडिया आता है की इससे हम जल्दी अमीर बन सकते है। ऐसे में वह ऐसे पिताजी की तलाश कर रहे हैं जो जल्दी निपट जाए।
कहानी में ट्विस्ट
लेकिन कहानी में अचानक एक ट्विस्ट आ जाता है, इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिव होने में 25 दिनों का समय लगता है, और ऐसे में वह गोद लिए पिता जी का काफी ध्यान रखते है ताकि वह जल्दी न निपट जाये। लेकिन जाने अनजाने में ही वह गोद लिए पिता जी को बिल्कुल ठीक कर देते हैं, अब उनके लिए यह एक मुसीबत बन चुकी है।
Babe Paunde Ne Bhangra Release Date & Cast
‘बाबे पाउंदे ने भंगड़ा’ (Babe Paunde Ne Bhangra) फिल्म को अमरजीत सिंह सरों ने डायरेक्ट किया है, बता दे की फिल्म को थिएटर पर दशहरा पर यानी 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जायेगा। दलजीत दोसांज पहली बार सरगुन मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले है, इन दोनों की जोड़ी को पसंद किया जायेगा या फिर नहीं ? यह तो आने वाले दिनों में पता चल पायेगा। आपकी फिल्म के प्रति क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।