Baaghi 2 Movie Trailer: टाइगर श्रॉफ आने वाली फिल्म बागी 2 का ट्रेलर आज जारी किया जा सकता है| इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं। बाघी 2 में आपको दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, मनोज बाजपेयी और प्रतिक बब्बर जैसे कलाकार अभिनय करते हुए नजर आएँगे। बता दें की बागी 2, 2016 में रिलीज़ हुई बाघी मूवी का ही सिक्वल है। इस फिल्म में टाइगर श्राफ को पहले से भी ज्यादा मस्कलर रूप दिखाया गया है।
इस फिल्म में पहली बार टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते हुए नजर आएँगे। टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर रिलीज भी जारी है। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि रोमांस के साथ फिल्म में दिशा अच्छे स्टंट सीन भी कर सकती है।
And here’s the second poster of #Baaghi2… Stars Tiger Shroff and Disha Patani… Directed by Ahmed Khan… 30 March 2018 release… Trailer out today. pic.twitter.com/04Xe7OVYts
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2018
ऐसा पहली बार होगा जब दिशा और टाइगर एक साथ दिखेंगे| इन दोनों की रियल लाइफ में भी इन दोनों के अफेयर की खबरे है| फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय यह दोनों सितारे मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलिकॉप्टर से दर्शन करने पहुँचे| फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी बाघी 2 साजिद नाडियाडवाला की है|
ये भी देखे- Black Panther Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है कमाल अब तक इतनी हुई कमाई!
अय्यारी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: जाने पाँचवें दिन की कमाई|
पद्मावत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कुल कितनी कमाई हुई?
2018 में आने वाली फिल्म की लिस्ट, यहाँ पढ़े अपकमिंग बॉलीवुड मूवी की पूरी जानकारी|
इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ एक्शन का भी भरपूर लुत्फ़ मिलेगा| इस फिल्म के निर्माता ने बाघी-2 के लॉन्च होने से पहले ही बाघी 3 की भी घोषणा की| बता दें की बाघी 3 की शूटिंग साल 2018 के दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगी| बाघी 3 की शूटिंग का पहला फेज चीन में शूट किया जाएगा| फिल्म की शूटिंग जापान में भी होगी|