Home मनोरंजन अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु | One Day Movie Review &...

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु | One Day Movie Review & Rating Audience Response

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु | One Day Movie Review & Rating Audience Response :- अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर मूवी ‘वन डे’ बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले एक नया पोस्टर किया गया। फिल्म के पोस्टर को ईशा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर में अनुपम खेर और ईशा गुप्ता दोनों ही बड़े धांसू नजर आ रहे है। फिल्म के पोस्टर में ईशा को हाथ में गन लिए हुए दिखाया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है की ईशा का किरदार मूवी में बड़ा जबरदस्त रहने वाला है। मलाल मूवी रिव्यु

कबीर सिंह की कहानी इस फिल्म में ईशा अनुपम खेर लीड रोल में है। पहले यह मूवी 9 जून को रिलीज होनी थी लेकिन कुछ वजह से इसकी तारीख में बदलाव कर दिया और अब यह मूवी 5 जून यानि की कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है। हमे तुमसे प्यार कितना मूवी रिव्यु

अनुपम खेर वन डे मूवी रिव्यु

फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह भी नजर आ रहा है। फिल्म काफी अच्छी और फिल्म कहानी काफी बेहतर है। हमारे हिसाब से अगर आप इस फिल्म को देखने जाते है तो आप कही भी बोर महसूस नहीं करेंगे। फिल्म के हर सीन में सस्पेंस है। पूरी की पूरी फिल्म ही सस्पेंस से भरी हुई है। गुरु हरगोबिंद जी 2019 जयंती

इस फिल्म में नुपम खेर, ईशा गुप्ता और कुमुद मिश्रा के अलावा जरीना वहाब, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। वन डे फिल्म न्यू पोस्टर

अनुपम खेर इस फिल्म में रिटायर जज के रोल में नजर आएँगे। वही कुमुद मिश्रा एक पुलिस अफसर के रोल में होंगे। ईशा गुप्ता इस फिल्म में स्पेशल क्राइम ब्रांच ऑफिसर का निभा रही है। इस फिल्म में ईशा को एक दबंग पुलिसवाली के रूप में दिखाया गया है। जो हर समस्या का बड़ी हिम्मत और जज्बे से सामना करती। है| गुरु हरगोबिंद जी जयंती

वन डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म में एक सीरियल किलर एक के बाद एक कई मर्डर करता नजर आएगा, जिसे पकड़ने के लिए ईशा गुप्ता स्पेशल ऑफिसर के तौर पर काम करेंगी। कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here