Home मनोरंजन RAID Movie Trailer: जारी हुआ अजय देवगन की फिल्म का टीजर, इनकम...

RAID Movie Trailer: जारी हुआ अजय देवगन की फिल्म का टीजर, इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे|

RAID Movie Trailer Video: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म RAID का ट्रेलर आज मंगलवार 6 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया| इस फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर के रोल में दिखेंगे| इस फिल्म में उनका नाम अमय पटनायक है| टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में अजय के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदार में नजर आएँगे| फिल्म रेड का फर्स्ट लुक पोस्टर आज सुबह ही जारी किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16 मार्च को रिलीज़ होगी|

RAID Movie Trailer: जारी हुआ अजय देवगन की फिल्म का टीजर, इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे|

फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो अजय देवगन पहले की तरह एक बार फिर एंग्री योंग मेन की भूमिका में नजर आएँगे| फिल्म में इलियाना डिक्रूज़ अजय की पत्नी की भूमिका में है| जिसे हर समय इस बात रहता है की कही उनके पति की ईमानदारी के कारण उन्हें नुकसान न उठाना पड़े|

सौरभ शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है जिसके पास काफी मात्रा में काला धन है और उसने अपने पैसे और रुतबे के दम पर सरकारी अधिकारियों को अपने काबू में किया हुआ है| रेड मूवी के टीज़र के अंत में कुछ सीन ऐसे है जो फिल्म सिंघम की याद दिलाते है| लेकिन इस बार कहानी उल्टी है| इस बार इलाका किसी और का है और वहाँ के लोग अजय के खिलाफ होते है|

बीते साल 2017 में अजय देवगन की टोटल दो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई एक बादशाहों और दूसरी गोलमन अगेन| इस दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की| साल 2018 में रिलीज़ होने वाली रैड अजय देवगन की पहली फिल्म है|

ये भी देखे- Gold Movie Teaser: गोल्ड का टीजर हुआ जारी, हॉकी प्लेयर के रूप में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

पद्मावत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Secret Superstar Box Office Collection: चीन में कुल 584.60 करोड़ की कमाई की|

ऐसा पहली बार होगा जब अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है| इससे पहले हमने उन्हें पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा है, जिसे लोगों ने खूब सराहा था| अब यह देखने वाली बात होगी की अजय देवगन का यह न्य अवतार लोगो को कितना भाता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here