Home मनोरंजन Actor Rasik Dave Death News In Hindi | महाभारत में ‘नंदा’ का...

Actor Rasik Dave Death News In Hindi | महाभारत में ‘नंदा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर रसिक दवे का निधन , लंबे समय से थे बीमार

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति और फेमस एक्टर रसिक दवे (Actor Rasik Dave Death News In Hindi) का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई 2022 की रात को 65 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली बताया जा रहा है कि उनका निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ और वह पिछले 2 साल से डायलिसिस (dialysis) पर थे।

Deepesh Bhan (Malkhan Singh) Death News in Hindi | ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम मलखान सिंह (दीपेश भान) का निधन, जाने मृत्यु का कारण!

Actor Rasik Dave Death News In Hindi | Actor Rasik Dave Died Was Famous For The Character Nanda Of Mahabharata | Actress Ketki Dave Husband Death News
Actor Rasik Dave Death News In Hindi

Actor Rasik Dave Death News In Hindi

‘भाभी घर पर है’ के मलखान उर्फ़ दीपेश भान के निधन के सदमे से मनोरंजन जगत ठीक से उबरा भी नहीं था कि अब एक और बुरी खबर है इंडस्ट्री को झकझोर कर दिया है। टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा केतकी दवे (Ketki Dave) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस के पति और मशहूर एक्टर रसिक दवे (Actor Rasik Dave Death News In Hindi) का बीती रात निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले 2 साल से डायलिसिस (dialysis) पर थे। बताया जा रहा है की वह डायलिसिस के वजह से पिचले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 2 हफ्ते में करीब 3 बार अस्पताल जाना पड़ता था लेकिन बीती रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गई और उनका निधन हो गया।

Who Was Rasik Dave?

रसिक दवे गुजराती सिनेमा के एक बड़े अभिनेता थे। रसिक दवे कई फिल्मो और सीरियल में काम कर चुके है और उन्हें ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के भी जाना जाता था। अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जितने वाले रसिक दवे का कल 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिसके बाद पूरा मनोरंजन जगत शोक में है। वह मशहूर अभिनेत्री केतकी दवे के पति भी थे और दोनों के दो बच्चे रिद्धी और अभिषेक है।

गुजराती फिल्म से हुआ था करियर की शुरुआत

एक्टर रसिक दावे ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में एक गुजरती फिल्म पुत्र वधु से की थी, उन्होंने गुजराती और हिंदी दोनों भाषा में बखूबी काम किया है और उनको असली पहचान महाभारत के नंदा के किरदार में मिली। क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका वधू 2 जैसे सुपरहिट सीरियल की अदाकारा केतकी दवे से शादी की थी। रसिक दावे और केतकी दावे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलते थे और दोनों ने रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के भी काम कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here