Home मनोरंजन Aasif Sheikh Biography Hindi – आसिफ शेख जीवनी, उम्र, करियर, परिवार, पत्नी,...

Aasif Sheikh Biography Hindi – आसिफ शेख जीवनी, उम्र, करियर, परिवार, पत्नी, गर्लफ्रेंड जाने सब कुछ !

हेल्लो दोस्तों हमारे हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हम बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति आसिफ शेख के बारे में बात कर रहे हैं। अब आप असमंजस में हैं कि आसिफ शेख कौन है। हम आपको बताना चाहते हैं कि आसिफ भाभी जी घर पर है की सबसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इस टीवी धारावाहिक में वह विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं। इनमे सबसे खास बात यह है कि 60 साल के होने के बाद भी यह इतने जवान लगते हैं कि इतने सालों बाद भी यह जवानी की तरह ही दिखाई देते है।

संकेत भोसले कौन है और क्या करते है ? जाने सब कुछ ! Sanket Bhosale Kaun Hai ? Wiki & Bio in Hindi

Indian Film, Stage, and Television Actor Aasif Sheikh Biography Hindi - Asif Sheikh Biography, Age, Career, Family, Wife, Girlfriends Know everything!, आसिफ शेख जीवनी

Aasif Sheikh Biography Hindi

इन्होंने काफी सारी फिल्मों में भी काम किया है जैसे कि करन अर्जुन, औज़ार, बंधन, प्यार किया तो डरना क्या और हसीना मान जायेगी जैसी एक दो नही बल्कि हजारो फिल्मो में काम किया है। सलमान खान के साथ भी काफी सारी फिल्मो में नजर आ चुके हैं। अगर इनके जन्म की बात करे तो इनका जन्म 1 जनवरी 1964 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। इनकी राशि के बारे में बात करे तो यह मकर राशि वाले व्यक्ति है और काफी ज्यादा हसमुख किस्म के व्यक्ति भी है। फिल्मो के साथ यह टीवी सीरियल में भी काम कर चुके है।

इन्होंने Bhabiji Ghar Par Hain, Yes Boss, Yaara Dildara, Hum Log और Yeh Chanda Kanoon Hai जैसे कई टीवी सीरियल और छोटे बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है। हमेशा फिट रहने वाले आसिफ की पसंदीदा भोजन है बिरयानी। अगर बॉडी के बारे में बात करे तो शारीरिक संरचना कुछ इस प्रकार है (लगभग)-छाती: 40 इंच -कमर: 34 इंच और -Biceps: 13 इंच की है। इनके एक सुपुत्र भी है लेकिन यह अपने बेटे से ज्यादा जवान दिखाई देते है।

जीवन परिचय

वास्तविक नाम आसिफ शेख
उपनाम आसिफ
व्यवसाय अभिनेता
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 173
मी०- 1.73
फीट इन्च- 5’ 8”
वजन/भार (लगभग) 70 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 40 इंच
-कमर: 34 इंच
-Biceps: 13 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 1 जनवरी 1964
आयु (2018 के अनुसार) 56 वर्ष
जन्मस्थान दिल्ली, भारत
राशि मकर
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय ज्ञात नहीं
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता होटल प्रबंधन में डिग्री

इनको पुस्तकें पढ़ना, खाना बनाना और फ़िल्में देखने का काफी ज्यादा शौक है। आज हमने आपको बताया कि आसिफ शेख कौन है इनकी पहचान क्या है। इनका जन्म क्या हुआ था। और शरीर की परिभाषा के बारे में सारी जानकारी दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here