Home मनोरंजन Netflix “A Suitable Boy” Web Series Review in Hindi: ए सूटेबल बौऐ...

Netflix “A Suitable Boy” Web Series Review in Hindi: ए सूटेबल बौऐ नेटफ्लिक्स वेब सीरीज कास्ट और रिलीज़ डेट

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ए सूटेबल बौऐ (A Suitable Boy) के बारे में। आखिरकार ने नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर मीरा नायर की ए सूटेबल बौऐ वेब सीरीज़ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, साथ ही साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वेब सीरीज़ विक्रम सेठ के इसी नाम के उपन्यास का एक रूपांतरण है। जो की चार परिवारों की एक रोमांचक कहानी है, जिसे नेटफ्लिक्स ने बहुत अच्छे से पर्दे पर उतारी है। फिल्म की कहानी देश आजाद होने के बाद से शुरू होती है। आगे हम आपको इस सीरीज़ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Bullets MX Player Web Series Review in Hindi: सनी लियोन वेब सीरीज़ की पूरी कहानी जाने

Mira Nair’s A Suitable Boy Netflix Web Series Review in Hindi Cast, Release Date, Full Story With Spoiler, ए सूटेबल बौऐ नेटफ्लिक्स वेब सीरीज कास्ट और रिलीज़ डेट
A Suitable Boy Netflix Web Series Review in Hindi

पहले आपको बता दे की नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ए सूटेबल बौऐ (A Suitable Boy) को 30 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। काफी एक्सपर्ट का यह मानना है कि जो चीज आपको मिर्जापुर में नहीं देखने को मिलने वाली वह सब आपको इस वेब सीरीज़ में देखने को मिलने वाली है। जिस नावेल में से यह कहानी ली गई है वह 1300 से अधिक पेज की कहानी है जो की एक लड़के आधारित है, जिसने आपको आधुनिकता और परंपराओं, पारिवारिक मूल्यों, पारिवारिक उत्पीड़न, दमनकारी सामाजिक मेलों, उदारवादी संघर्ष, धर्म पर आधारित पूर्वाग्रह इत्यादि देखने को मिलने वाली है।

Kooku App Latest Web Series Late Night Project Review in Hindi

ए सूटेबल बौऐ ( A Suitable Boy) नेटफ्लिक्स वेब सीरीज की कास्ट की बात करे तो इसमें आपको तब्बू, ईशान खट्टर, तान्या मानिकतला, रसिका दुगल और राम कपूर इत्यादि मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं, सभी ने सीरीज़ में अपनी-अपनी भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है, जिसकी एक झलक आप ए सूटेबल बौऐ हिन्दी ट्रेलर में देख सकते है। आपको सीरीज़ की कहानी बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप ट्रेलर देख का काफी कुछ समज जायेगे, इसलिए आपको ट्रेलर जरूर देखना चाहिए, जो की ऊपर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीरीज़ को भारत में लांच करने से पहले यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चूक है। मनोरंजन और नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, कुकू, इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Charamsukh Flat 69 Ullu Web Series Review in Hindi: फिल्म की स्टोरी पढ़ने के बाद नहीं रोक पाएंगे ये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here