Home मनोरंजन 72 Hoorain Trailer Controversy: फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म...

72 Hoorain Trailer Controversy: फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से इंकार?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। CBFC के इस फैसले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। तो चलिए विस्तार में जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है? और क्यों 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया गया है ?

इसे भी पढ़े: Adipurush Dialogue Change After Controversy: आदिपुरुष मेकर्स ने विवाद के बाद फिल्म के डायलॉग बदलने का फैसला लिया, मनोज मुंतशिर कहीं यह बातें!

72 Hoorain Trailer Controversy: Central Board of Film Certification (CBFC) refused to certify the trailer of the film '72 Hoorain' | 72 Hoorain Movie Release Date

72 Hoorain Trailer Controversy

केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) के इस फैसले पर हर कोई हैरान है, क्योंकि बोर्ड ने इससे पहले फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया था, लेकिन अब बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से साफ़ मना कर दिया है। बोर्ड द्वारा दिए गए फैसले पर फिल्मेकर्स काफी गुस्से में है, इस पूरे मामले पर में मेकर्स ने कहा है की वो इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करेंगे।

इसे भी पढ़े: The Diary Of West Bengal Movie Controversy: द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही पश्चिम बंगाल में मचा बवाल, डायरेक्टर को भेजा नोटिस!

फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से इंकार?

केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) के इस फैसले पर अशोक पंडित काफी नाराज है। उन्होंने कहा- “बोर्ड में बैठे ये लोग है कौन? ये मामला बहुत ही गंभीर है। सरकार ने जिस तरह से फिल्म को नेशनल अवार्ड दिया है। जिस फिल्म की इतनी तारीफ़ हुई। CBFC ने उस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। ट्रेलर में वही चीज़ दिखाई गई है जो एक्चुअल फिल्म में है। ऐसे में बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट न देकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।”

फिल्म मेकर्स ने उठाये सवाल!

इसलिए हम फिल्म मेकर्स CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी से सवाल करेंगे की आखिरकार सेंसर बोर्ड में कौन लोग है जो इस प्रकार के फैसले ले रहे हैं। बोर्ड का इतना बड़ा मजाक तो नहीं उड़ सकता न। इसी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मांग की है की इस पुरे मामले की जांच पड़ताल करें। आखिर ऐसा क्या कारण है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है। सेंसर बोर्ड को बदनाम करने वाले यह लोग कौन है? उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

72 Hoorain Movie Release Date

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर (72 Hoorain Trailer) को 28 जून 2023 को रिलीज किया जाना था। दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके पूरन सिंह चौहान  ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया जाना है। फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं। इस फिल्म को जिहाद और आतंकवाद की उस काली दुनिया को दिखाया गया जिसे आज से पहले शायद ही दिखाया गया हो। 72 हूरें फिल्म के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े: Bageshwar Dham Controversy | बीजेपी के इस नेता ने किया बाबा का समर्थन, करेंगे धरना प्रदर्शन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here