Home मनोरंजन Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019: बिग बॉस के घर...

Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019: बिग बॉस के घर में आज होगा धमाका, शो में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री

Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019: बिग बॉस के घर में आज होगा धमाका, शो में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री बिग बॉस सीजन 13 के आज आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिलेगा। बिग बॉस सीजन 13 घर में एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की एंट्री होगी। रोहित शेट्टी को घर में देखकर घर के सदस्य चौंक जाएंगे। रोहति शेट्टी की घर में एंट्री का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें वह कप्तान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को हैरान करते हुए कप्तान के कमरे में आश्चर्यजनक रूप से पहुंचेंगे। इसके बाद सभी सदस्य भी वहां पहुंच जाएंगे।

Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019: बिग बॉस के घर में आज होगा धमाका, शो में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री
Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019: बिग बॉस के घर में आज होगा धमाका, शो में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री

Bigg Boss 13 Promo Video 28 December 2019

इसके बाद रोहित शेती घर के सदस्यों को लिविंग रूम में जाने के लिए कहेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को वह लिविंग रूम में जाने से रोक लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित असीम और सिद्धार्थ से अकेले में बात करना चाहते है।

प्रोमो में हम देखते हैं कि रोहित सिद्धार्थ शुक्ला से पूछते हैं कि तुम्हें इतना गुस्सा क्यों आता है। वह असीम से भी पूछते हैं कि तुम्हें क्यों लगता है कि सब सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दे रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में घर में लड़ाई झगड़ा देखने को मिलेगा। विशाल, शहनाज से शिकायत करते हुए दिख रहे है। वह असीम को घर के काम से छूट दिए जाने की बात पर सवाल उठाते है। शहनाज कहती है की मैं खूब को असहाय महसूस करती है हूँ, क्योंकि सभी ने काम करने से मना कर दिया है। विशाल बोलते है की तुम सभी को काम दो और फिर जो उस काम को ना करें उसे सजा भी दो।

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, Video

विशाल की बात पर अमल करते हुए शहनाज असीम को बाथरूम साफ करने का काम सौंप देती है। असीम को लगता है की यह सब सिद्धार्थ के कहने पर हो रहा है। फिर असीम सिद्धार्थ को ताना मारता है। फिर दोनों आमने-सामने आ जाते है। बात हाथापाई तक पहुंच जाती है।

 

View this post on Instagram

 

TOMMOROW – ROHIT SHETTY ASIM OR SID KO SHYD SMJHA RHE

A post shared by BIGGBOSS (@bb13.0fficial) on


असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई देख शहनाज को गुस्सा आ जाता है और वह सिद्धार्थ का समर्थन करती है। वह असीम से कहती है तुम सिद्धार्थ को क्यूँ बीच में ला रहे हो। वह जोर से चिल्ला कर कहती है कि सिद्धार्थ मेरा दोस्त है। बिग बॉस सीजन 13 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here