नमस्कार, आज हम इस रिपोर्ट में जानेगे विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, जानेगे की फिल्म ने टिकट बेचकर कितने करोड रुपए की कमाई करने में सफल (12th Fail Total Box Office Collection & Kamai Day 29) हुई है? साथ ही जानने का प्रयास करेंगे रेटिंग, बजट, रिव्यु, स्टार कास्ट, कहानी, इत्यादि के बारे में। आपको बता दे की फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 27 अक्टूबर 2023 को फिल्म थिएटर पर रिलीज हुई थी, और आज फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए पूरे 29 दिन हो चुके हैं। टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने के बावजूद फिल्म थिएटर पर टिकी रही और एक अच्छी कमाई करने में सफल रही।
12th Fail Total Box Office Collection & Kamai Day 29
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारहवीं फेल फिल्म ने अपने 28वे दिन 70 लाख रुपए की कमाई की थी, और अब 29 वे दिन की अर्निंग रिपोर्ट (Earning Report) भी सामने आ चुकी है, जिसके मुताबिक ’12वीं फेल’ ने चौथे शुक्रवार (29वें दिन) को 0.67 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी कमाई के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 42.97 करोड़ रुपए हो चूका हो।
Twelfth Fail Movie Story
फिल्म की कहानी पर नजर डाले तो बारहवीं फेल फिल्म अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर आधारित है। फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट किया है। फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा परिश्रम भरे जीवन को दिखाया गया है। जोकि कई लोगों और छात्रों के लिए प्रेरणादायक फिल्म है, जो सालों-साल लगाकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करते हैं और थककर हार मान लेते हैं। यह फिल्म उन तमाम लोगों को प्रेरणा देती है जो अपने जीवन में हार मान जाते हैं।
थिएटर पर अभ भी कर रही है जबरदस्त कमाई, जाने रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप
विक्रांत मैसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करें तो एक्टर के पास फिलहाल आदित्य निंबालकर की ‘सेक्टर 36’ भी पाइपलाइन में है, जिसपर वह काम भी कर रहे है। वहीं वे तापसी पन्नू के साथ ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में दिखाई देंगे। विक्रांत के पास देवांग भावसार की ‘ब्लैकआउट’ भी है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है, और वह बहुत जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
12th Fail Budget, Rating, Hit or Flop?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ’12वीं फेल’ फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, जिसमें एडवर्टाइजमेंट, प्रमोशन, स्टार कास्ट की फीस इत्यादि शामिल है। फिल्म की रेटिंग पर एक नजर डाले तो है काफी अच्छी है IMDb ने फिल्म को 9.2/10 की रेटिंग दी है, यही कारण है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाई। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और अधिक जफर मिल सकता है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने पर फिल्म की कमाई में अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा। आपको फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़े : Tiger 3 OTT Release Date & OTT Streaming Platform: सलमान की टाइगर 3 कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?