What things should be kept in Mind While Driving: आज हम आपके लिए एक खास टॉपिक लेकर आये है जिसमे हम आपको बताने वाले हैं कि कार या बाइक चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको इस टॉपिक से जुड़ी एक एक बात बहुत ही ध्यान से बताने वाले। तो चलिये शुरू करते हैं आज का टॉपिक। सबसे पहली बात ये याद रखनी जरूरी है कि ड्राइव करते समय कभी भी सेल फोन का इस्तेमाल नही करे। इस भाग दौड़ की जिंदगी में सेल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ध्यान रखें कभी भी गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल ना करे। ये भी हो सकता है कि ड्राइव करते समय एक फ़ोन कॉल आपके जिंदगी की आखरी कॉल हो।
Which Documents Required for Vehicles in Hindi: कौन कौन से कागज वाहन चलाते समय गाड़ी मे रखे
महिलाएं यह सब ना करे
महिलाएं भी ड्राइव करते समय अन्य काम ना करे जैसे गाड़ी चलाते समय मेकअप करना। अक्सर लेडीज की आदत होती है कि ड्राइव करते समय मेकअप करना, गाने का वॉल्यूम तेज करना और कपड़े ढीक करते रहना। ऐसा करने से आपका ध्यान सड़क से हट सकता है और आप एक बड़े हादसे का शिकार बन सकते हैं।
Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
गाड़ी चलाते समय हेडफोन का इस्तेमाल ना करे
वाहन चलाते समय कभी किसी हेडफोन का इस्तेमाल नही करे, इसके अलावा तेज आवाज वाले स्पीकर अपनी गाड़ी में कभी ना बजाए। इसके अलावा आप गाड़ी की स्पीड उतनी रखे जितना कि आप उसे कंट्रोल कर पाए।गाड़ी को कभी भी 120 के तेज गति पर ना चलाये। इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। जब भी बच्चे कार में बैठे तो उन्हें सीट बेल्ट लगाकर रखनी चाहिए। 4 साल के ऊपर के बच्चे को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।
ड्राइविंग के दौरान खाने पीने की चीजों से बचे। अगर आप को कुछ खाना है तो यात्रा खत्म होने का इंतजार करें या फिर गाड़ी साइड में रोक कर खाएं। वाहन चलाते समय सिगरेट या दारू पीने से बचे।
ट्रैफिक सिग्नल नियमो के बारे में
सबसे पहले आती है रेड लाइट यानी लाल बत्ती। लाल बत्ती काफी दूर से दिखाई दे जाती है और इसका इस्तेमाल गाड़ी रोकने के लिए किया जाता है। लाल सिग्नल का यह भी मतलब होता है कि आगे आपको खतरा है। दूसरे नंबर पर आता है पिला रंग। इसका मतलब यह होता है कि आप वाहन के इंजन को स्टार्ट करके धीरे धीरे आगे बढ़ सकते हैं।
तीसरा रंग हरा खतरे से विपरीत है जैसे लाल रंग का प्रयोग वाहन रोकने के लिए किया जाता है उसी प्रकार हरा रंग वाहन को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है। हरे रंग का मतलब है आगे रास्ता खाली है आप आगे बढ़ सकते हैं।
फोर व्हीलर वाले रखे इन बातों का ध्यान
फोर व्हीलर वाले हमेशा सीट बेल्ट बांध कर रखे और अगर कोई साथ है तो उसे भी सीट बेल्ट बांधने के लिए कहे। इमरजेंसी गाड़ी जैसे एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड गाड़ी को आगे जाने का रास्ता दे। चौराहे पर गाड़ी की रफ्तार काफी कम रखे और आगे चलने वाली गाड़ी से दूरी बना कर रखे। इसके अलावा हमेशा गाड़ी को अपनी लेन में ही चलाये और दूसरी लेन में ना जाये। ट्रैफिक सिग्नल को कभी अनदेखा ना करे। पैदल चलने वाले को पहले रोड क्रॉस करने दे। 18 वर्ष से कम वालो को ड्राइव ना करने दे। व्यस्थ सड़क पर गाड़ी पार्क ना करे और ट्रक ड्राइवर से बचे। शहर वाले इलाकों में 60 KM प्रति घंटे से ऊपर गाड़ी ना चलाये।
Which Documents Required for Vehicles in Hindi: कौन कौन से कागज वाहन चलाते समय गाड़ी मे रखे
टू व्हीलर वाले रखे इन बातों का ध्यान
अगर आप टू व्हीलर पर है तो एक अच्छी और मजबूत क्वालिटी वाला हेलमेट पहने। इसके अलावा मुड़ते वक़्त इंडिकेटर देना मत भूलिए। इसके अलावा आगे और पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल सही तरीक़े से करिये। सुरक्षित दूरी बनाते हुए ड्राइव करे। गाड़ी चलाने से पहले आगे और पीछे की लाइट को अच्छे से चेक कर ले। कभी भी टेढ़े मेढे तरीके से ड्राइव ना करे। अक्सर ऐसा टू व्हीलर वाले करते रहते हैं। ज्यादा वजन लाद कर बाइक कभी ना चलाये। गलत साइड से कभी ओवरटेक ना करे। ड्राइव करते सभी कभी तनाव ना करे। ड्राइविंग करते समय हमेशा दिमाग को फ्रेश रखे वरना मामला बिगड़ सकता है। ये थे आज के कुछ नियम जोकि आपको वाहन चलाते समय याद रखने चाहिए। आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया होतो लाइक और शेयर करना मत भूलिए गा। जय हिंद।
Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
Rahul kumar patel