Home शिक्षा KB, MB, GB, & TB Full Form: क्या होती है GB, MB,...

KB, MB, GB, & TB Full Form: क्या होती है GB, MB, KB और TB की फुल फॉर्म ?

What is Full Form of KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, & YB: आज हम आपको बताने वाले हैं कि 1GB में कितने MB होते हैं। यह सवाल एक एग्जाम के माध्यम से काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि अक्सर वहाँ पर पूछा जाता है कि 1 GB में कितने MB होते हैं और MB और GB का फुल फॉर्म होता क्या है। इसके अलावा ये भी पूछा जाता है कि एक MB में कितना KB होता है। आपको बता दें कि GB का फुल फॉर्म होता है Gigabyte और MB का फुल फॉर्म होता है Megabytes . इसके अलावा KB का फुल फॉर्म होता है Kilobytes. आपको बता दें कि एक GB में 1024 MB होता है। इसके अलावा एक MB में 1024 KB होता है।

What is Full Form of RIP ? 

What is Full Form of KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, & YB, क्या होती है केबी, अम्बी, जीबी, टीबी, पीबि, ईबी, ज़बी और वायबी की फुल फॉर्म ? Knowledge gk information in Hindi

क्या होती है GB, MB, KB और TB की फुल फॉर्म ?

आपको बता दें कि यह एक बहुत ही ज्यादा बेसिक जानकारी है और एग्जाम के नजरिये से ये बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाती है। इसीलिए इसको आप नोट करले याद करले। अक्सर MB और GB शब्द हमे मोबाइल की मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव में भी सुनाई देती हैं। जब भी हम बाजार में पेन ड्राइव खरीदने जाते हैं तो वहाँ भी दुकानदार हमसे पूछता है कि आप कितनी GB की पेन ड्राइव खरीदना चाहते हैं।EMI Full Form

KB – Kilo Byte
MB – Mega Byte
GB – Giga Byte
TB – Tera Byte
PB – Peta Byte
EB – Exa Byte
ZB – Zetta Byte
YB – Yotta Byte

What is Full Form of KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, & YB, क्या होती है केबी, अम्बी, जीबी, टीबी, पीबि, ईबी, ज़बी और वायबी की फुल फॉर्म ? Knowledge gk information in Hindi

आपको बता दें कि अक्सर लोग जरूरी डाक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए भी पेन ड्राइव, CD और मोबाइल फोन जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं ताकि लैपटॉप या डेस्कटॉप खराब होने पर या हैंग होने पर लोग अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को हमेशा के लिए मोबाइल फोन में सेव करके रख सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया से यह जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को किसी ऐसे जरूरत मंद के साथ शेयर कर सकते हैं जोकि किसी कंपेटिशम या फिर किसी एग्जाम में बैठने जा रहा हो। हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद।350 

KYC Full Form केवाईसी की फुल फॉर्म और केवाईसी क्या है ?

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here