Home शिक्षा यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट: देशभर में बारहवीं के नतीजे आना अब शुरू हो चुके है| ऐसे में 12वीं कक्षा कक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज का रुख करेंगे| ऐसे वक्त में यूनीवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानि की यूजीसी ने एक नोटिस जारी करके 24 ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे छात्रों को आगाह किया है जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है| ये फेक यूनिवर्सिटी भारत के हर राज्य, शहर और जिलों में फैली हुई है| फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट अकेले दिल्ली में 8 यूनिवर्सिटी है|

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

यूजीसी ने ये लिस्ट पिछले साल इन यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों के ठगे जाने के बाद मिली शिकायत के जारी की है| ऐसा करने का सीधा-सा मतलब है की छात्रों को फेक यूनिवर्सिटी से बचाना है| यूजीसी ने नोटिस जारी करते हुए लिखा- ,’विद्यार्थियों और जनता को सूचित करते हुए ये बताया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू और गुमनाम संस्थान देश के विभिन्न हिस्सों में यूजीसी एक्ट का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं। इन सभी यूनीवर्सिटी को फर्जी घोषित किया जाता है और इन्हें कोई भी डिग्री जारी करने का अधिकार नहीं दिया गया है।’ बीते कई सालों में फर्जी यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को ठगे जाने के कई शिकायते आई है| फेक यूनिवर्सिटी के कारण हजारों छात्रों का करियर बर्बाद हो चूका है| आगे ऐसा ना इसलिए ये लिस्ट जारी की गई है|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018: UP 10th Class Result 2018

ये है फर्जी विश्‍वविद्यालयों की पूरी लिस्‍ट: 
1. मैथ‍िली विश्‍वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
2.  कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्‍ली
3. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
5. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
6. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्‍ली
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली
9. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली
10. बडागानवी सरकार वर्ल्‍ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)
11. सेंट जोन विश्‍वविद्यालय, कृष्‍णट्म, केरल
12. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
13. इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्‍टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता
14. महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद
15. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिव मेडिसन, कोलकाता
16. गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, इलाहाबाद
17. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कम्‍प्‍लेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर
18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
19. उत्तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा
20. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़
21. इन्‍द्रप्रस्‍थ शिक्षा परिषद, इन्‍स्‍टीट्यूशनल एरिया, नोएडा

22. न‍व भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
23. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी, उड़ीसा
24. स्‍त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

जिन फेक यूनिवर्सिटी का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है उनके द्वारा जारी की गई किसी भी प्रकार की डिग्री देने का अधिकार नहीं है| इन यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी हुई डिग्री देशभर में कही नहीं मान्य नहीं होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here