Home शिक्षा Check! तमिलनाडु टीएनडीटीई डिप्लोमा Exam रिजल्ट 2019 @ tndte.com

Check! तमिलनाडु टीएनडीटीई डिप्लोमा Exam रिजल्ट 2019 @ tndte.com

Check! तमिलनाडु टीएनडीटीई डिप्लोमा Exam रिजल्ट 2019 @ tndte.com ;- तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन यानि की टीएनडीटीई डिप्लोमा परीक्षा 2019 के रिजल्ट जल्द ही जारी होंगे। तमिलनाडु DoTE डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार नतीजे जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट tndte.gov.in और intradote.tn.nic.in पर चेक कर पाएँगे। बता दें की सेमेस्टर 2, 4 और 6 के रिजल्ट आने वाले दिनों में जारी होंगे। परीक्षा के परिणामों से जुडी लेटेस्ट अपडेट नीचे पढ़े। महाराष्ट्र एमएचटी सीईटी

टीएनडीटी हर साल 2 बार डिप्लोमा की परीक्षा का आयोजन करता है। हर साल इन सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन सर्दियों में अक्टूबर या नवंबर में किया जाता है जबकि गर्मियों में मार्च या अप्रैल महीने में किया जाता है। अप्रैल सेमेस्टर की परीक्षा के रिजल्ट जून महीने के पहले हफ्ते में जारी किए जाते है। जून का महीना शुरू हो चूका है और अब किसी भी समय डिप्लोमा रिजल्ट घोषित किए जा सकते है। परीक्षा में भाग ेलेने वाले सभी उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

तमिलनाडु टीएनडीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2019

यह एक डिप्लोमा सेमेस्टर परीक्षा का जिक्स आयोजन शैक्षणिक सत्र के हिसाब से किया जाता है। TNDTE Diploma Result 2019 का इंतजार कर रहे सभी स्टूडेंट्स का इंतजार अब बस कुछ ही समय में खत्म होने ही वाला है। परीक्षा के परिणाम के जारी होने का समय नजदीक आने के साथ ही आप सभी दिल की धड़कने और बेसब्री काफी बढ़ गई होगी।

टीएनडीटीई रिजल्ट Result 2019 ऐसे चेक करें

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाएं.

2. होम पेज पर, डिप्लोमा रिजल्ट 2019 – अप्रैल के लिए सक्रिय लिंक पर क्लिक करें

3. नई विंडो खुल जाएगी, जिस अपना रोल नंबर डालें और अपना परिणाम देखें

4. परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे

5. आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं इसकी आवश्यकता आपको भविष्य में पड़ सकती है

तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा संचालित डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इन परीक्षा का आयोजन हर छह महीने के अंतराल में किया जाता है। जो लोग टीएनडीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे है उन्हें सलाह दी जाती है की ऑफिसियल वेबसाइट को लगातार फॉलो करते रहे। परीक्षा के परिणाम जारी होने की स्तिथि में इस पोस्ट को अपडेट किया जाएगा और आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here