नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे है टीडीएस (TDS) के बारे में, जोकि सरकार द्वारा टैक्स लेने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है। आज इस आर्टिकल में आपको टीडीएस के बारे में पूरी जानकरी मिलने वाली है, साथ ही आपको बताया जायेगा की ये किस तरह से आपको प्रभावित करता है, सरकार को इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी ?
EID का फुल फॉर्म ? | EID Full Form For Computer, Medical Etc
टीडीएस (TDS) का अर्थ | TDS Full Form
सरकार जनता से दो तरह से टैक्स वसूल करती है। पहला को डायरेक्ट टैक्स जिसे प्रत्यक्ष कर के नाम से भी जाना जाता है, और दूसरा इनडायरेक्ट टैक्स यानि अप्रत्यक्ष कर। टीडीएस का फुल फॉर्म टैक्स डिडक्टेस ऐट सोर्स होता है, जोकि सरकार द्वारा इनडायरेक्ट टैक्स का एक तरीका है। इससे टैक्स की चोरी को रोकने में सहायता करता है। टीडीएस को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य व्यक्ति के सोर्स पर ही टैक्स काट लेना। यदि किसी व्यक्ति की कोई आय से ही टैक्स काटकर उसकी बाकि बची आय को दे दिया जाता है तो काटी गई रकम को टीडीएस कहा जाता है। एक व्यक्ति का एक से अधिक आय का स्रोत हो सकता है, इसलिए ये यह अलग-अलग सोर्स पर टीडीएस काटा जाता है।
- Tax Deducted at Source (TDS)
टीडीएस (TDS) कैसे कटता है?
जो संस्थान टीडीएस के दायरे में आता है, वह एक निश्चित रकम टीडीएस के रूप में काटता है। जिससे भी टेक्स लिया गया है उसे टीडीएस कटने का सर्टिफिकेट जरूर लेना चाहिए। संस्थान को इस टीडीएस रकम को सरकार को जमा करना होता है, यदि समय पर टीडीएस सरकार को जमा नहीं की जाती है तो संस्थान पर ब्याज और पेनेल्टी भी लगाया जा सकता है। ये पेनेल्टी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा लगाया जाता है।
War Full Form | वॉर का फुल फॉर्म क्या है। | दुनिया के 10 खतरनाक युद्ध कौन से है?
टीडीएस क्यों काटा जाता है?
टीडीएस को जानने के बाद अगला सवाल यह आता है की टीडीएस क्यों काटा जाता है? टीडीएस काटने का उद्देश्य की इनकम को बढ़ाना होता है। देश के लोगो के लिए सरकार कई काम करती है जिसके लिए उन्हें भी पैसे की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति सरकार टीडीएस के माध्यम से करती है। जिसका अर्थ यह हुआ पैसा सरकार टेक्स के जरिये हमसे लेती है उसे देश के विकास में लगाया जाता है।
किस तरह के भुगतान पर कटता है टीडीएस
टीडीएस हमारे द्वारा किये गए कई भुगतानों पर काटा जाता है जैसे की सैलरी, ब्याज, लाभांश, कमीशन, प्रोफेशनल फीस, किसी भी तरह का किराया आदि पर टीडीएस काटा जाता है। इस आर्टिकल से आशा करते है आपको टीडीएस को समझने में मदद मिली होगी।
जीपीएस की फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? | GPS Full Form and Meaning in Hindi & English