SSC Delhi Police SI, CAPF, CISF Result 2017 (Tier-2), Medical Exam Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कल 29 जनवरी को दिल्ली पुलिस SI, CAPF और CISF असिस्टेंट SI पेपर II (टियर-2)के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिए है| सभी छात्र जिन्होंने यह एग्जाम दिया था, एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है| बता दें की आयोग ने एग्जाम के रिजल्ट को कल देर श्याम को जारी किया था|
कमीशन ने रिजल्ट जारी करते हुई इस बात की जानकारी भी दी मेडिकल एग्जाम के लिए टोटल 6,660 उम्मीदवारों को इस एग्जाम के माध्यम से शार्ट लिस्ट किया है| जिनमे से 5,708 पुरुष और 952 महिला कैंडिडेट शामिल है| आयोग की साइट पर रिजल्ट स्टेटमेंट में कटऑफ तथा अन्य जरुरी जानकारी दी गई है| आयोग ने पेपर 1 की परीक्षा का आयोजन 01.07.2017 से 07.07.2017 के बीच पुरे देशभर में चुनिंदा एग्जाम सेंटर पर किया था| वही पेपर-II या टियर-2 का एग्जाम 15.12.2017 को आयोजित करवाया था| पेपर-2 में पास सभी उमीदवार अब मेडिकल एग्जाम की प्रक्रिया से होकर गुजरेंगे| कमीशन ऑनलाइन साइट पर मेडिकल डेट तथा पूरा शेड्यूल जल्द ही अपलोड करेगा|
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की इस रिक्रूटमेंट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट और अन्य जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे| अब आपको बताते है की रिजल्ट कैसे और कहा चेक करे|
ये भी पढ़े- एमटीएस टीयर-2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 28 जनवरी को होगी परीक्षा|
जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in को लॉगिन करें|
लॉगिन करने पर आपके सामने होमपेज नजर आएगा| जहाँ पर रिजल्ट नोटिफिकेशन में जा कर ‘Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and ASI in CISF Examination 2017 (Paper-II)’ लिंक पर क्लिक करे|
लिंक पर क्लिक करने के बाद जरुरी जानकारी भरे|
इसके बाद आपको पीडीएफ फाइल खुलेगी| जिसमे आप अपना रिजल्ट नाम, रोल नंबर आदि के साथ देख सकते है|