Home शिक्षा Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी,...

Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी, ऐसे देखे एग्जाम के मार्क्स

SSC Delhi Police SI, CAPF, CISF Result 2017 (Tier-2),  Medical Exam Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कल 29 जनवरी को दिल्ली पुलिस SI, CAPF और CISF असिस्टेंट SI पेपर II (टियर-2)के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिए है| सभी छात्र जिन्होंने यह एग्जाम दिया था, एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है| बता दें की आयोग ने एग्जाम के रिजल्ट को कल देर श्याम को जारी किया था|

 

Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी, ऐसे देखे एग्जाम के मार्क्स


कमीशन ने रिजल्ट जारी करते हुई इस बात की जानकारी भी दी मेडिकल एग्जाम के लिए टोटल 6,660 उम्मीदवारों को इस एग्जाम के माध्यम से शार्ट लिस्ट किया है| जिनमे से 5,708 पुरुष और 952 महिला कैंडिडेट शामिल है| आयोग की साइट पर रिजल्ट स्टेटमेंट में कटऑफ तथा अन्य जरुरी जानकारी दी गई है| आयोग ने पेपर 1 की परीक्षा का आयोजन 01.07.2017 से 07.07.2017 के बीच पुरे देशभर में चुनिंदा एग्जाम सेंटर पर किया था| वही पेपर-II या टियर-2 का एग्जाम 15.12.2017 को आयोजित करवाया था| पेपर-2 में पास सभी उमीदवार अब मेडिकल एग्जाम की प्रक्रिया से होकर गुजरेंगे| कमीशन ऑनलाइन साइट पर मेडिकल डेट तथा पूरा शेड्यूल जल्द ही अपलोड करेगा|

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की इस रिक्रूटमेंट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट और अन्य जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे| अब आपको बताते है की रिजल्ट कैसे और कहा चेक करे|

ये भी पढ़े- एमटीएस टीयर-2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 28 जनवरी को होगी परीक्षा|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in को लॉगिन करें|

लॉगिन करने पर आपके सामने होमपेज नजर आएगा| जहाँ पर रिजल्ट नोटिफिकेशन में जा कर ‘Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and ASI in CISF Examination 2017 (Paper-II)’ लिंक पर क्लिक करे|

लिंक पर क्लिक करने के बाद जरुरी जानकारी भरे|

इसके बाद आपको पीडीएफ फाइल खुलेगी| जिसमे आप अपना रिजल्ट नाम, रोल नंबर आदि के साथ देख सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here