एसएससी सीएचएसएल टायर-I रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट(SSC CHSL Result 2018): कर्मचारी चयन आयोग आज 15 जून शुक्रवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टायर-I परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर सकती है| एसएससी सीएचएसएल पेपर 1 के रिजल्ट आज किस समय घोषित होंगे अभी इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है, हालांकि मीडिया न्यूज़ की माने तो SSC CHSL Result 2017 आज ही जारी होगा| जिन कैंडिडेट्स ने इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया था वे सभी नतीजों के जारी हों के बाद एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे|
एसएससी सीएचएसएल टायर-I रिजल्ट 2018
बता दें की एसएससी के द्वारा सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा इस साल 4 मार्च से 28 मार्च के देशभर में अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थी| जिसकी आंसर शीट कुछ समय पहले जारी की जा चुकी है| अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है जो आज खत्म होने की उम्मीद है|
नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
सीएचएसएल टियर 1 कटऑफ मार्क्स
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स जो कटऑफ से ऊपर अंक प्राप्त करने में सफल होंगे वे सभी 8 जुलाई को होने वाली सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा में भाग लेंगे| बता दें की टायर II एग्जाम की डेट संभावित है| बता दें की इस बार एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के तहत 3,259 वैकेंसी को भरा जाएगा| ये भर्ती एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर होनी है|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
एसएससी सीएचएसएल 2018 मेरिट लिस्ट
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित हुई थी| यह 100 प्रश्नों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा थी| जिसमें एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग थी| यह परीक्षा मार्च के पूरे महीने चली थी जिसमें देशभर के कई लाखो उम्मीदवारों ने सरकारी नौकरी की चाह में इस परीक्षा में हिस्सा लिया|
एसएससी हर साल सीएचएसएल की परीक्षा का आयोजन करता है| इस परीक्षा के माध्यम से एसएससी केंद्र सरकार के ऑफिस में क्लर्क के खाली पड़े पदों को भरता है| एसएससी सीएचएसएल 2018 रिजल्ट के जारी होने की सूचना जल्द ही आपको इस पोस्ट के जरिए दी जाएगी|