Home शिक्षा स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट

स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट

स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट: स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018 (SCERT Odisha Result) घोषित क्र दिया गया है| स्केर्ट ओडिशा की इस सल आयोजित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है| उम्मीदवार D.El.Ed., B.Ed., M.Ed., M.Phil (Education) और B.H.Ed के मार्क्स ऑनलाइन चक्क कर सकते है| इसके नतीजे छात्र Student Academic Management System (SAMS) Odisha की वेबसाइट पर जाकर चेक करें| इस परीक्षा का आयोजन टीचर एजुकेशन के कोर्स के लिया प्रदेशभर में हुआ था| इस परीक्षा के लिए करीब 2 लाख लोगों ने आवेदन किया था| इस परीक्षा में पास होने वाले आयोग से लिस्टेड 84 इंस्टिट्यूट में रैंक के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा| बता दें की एडमिशन फीस जमा करने के लिए लगभग 2 लाख छात्रों को शार्ट लिस्ट किया गया है|

स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट

स्केर्ट ओडिशा रिजल्ट 2018

स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ओडिशा ने बीएचएड, एमएड, डीएलएड, बीएड, बीपीएड, और एमफिल के एंट्रेंस एग्जाम 2018 के नतीजे घोषित कर दिए है| SCERT बीएचएड, एमएड, डीएलएड, बीएड, बीपीएड, और एमफिल की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 14 अगस्त 2018 के बीच हुआ था और अब ठीक एक महीने बाद आयोग ने नतीजे जारी कर स्टूंडेंट्स का इंतजार खत्म कर दिया है| अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और सभी छात्र अपना रिजल्ट देख एडमिशन के अगले प्रोसेस में भाग लें|

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2018

SCERT Odisha Entrance Result 2018

– सबसे पहले scert.samsodisha.gov.in पर विजिट करें|

– होम पेज पर दिए हुए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें|

– फिर अपने स्ट्रीम की जानकारी दें|

– आप चाहे तो स्ट्रीम की के साथं पर एप्लीकेशन नंबर भी डाल सकते है|

– इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा|

टीचर कोर्स के लिए हुई इस प्रवेश परीक्षा के लिए इसी साल मई महीने में सूचित किया गया था| परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख जुलाई माह तय की गई थी| बता दें की जिन डिप्लोमा कोर्स के लिए स्केर्ट ने परिणाम घोषित किए वे इस प्रकार है- Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.), Bachelor in Higher Education (B.H.Ed.), Bachelor in Education (B.Ed.), Bachelor in Physical Education (B.P.Ed.), Masters in Education (M.Ed.) और MPhil (Education)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here