RPSC 2nd Grade Sr Teacher Result 2017: राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 (Sr. Teacher Gr II Comp. Exam) के परिणामों का ऐलान कर दिया है| सभी कैंडिडेट्स एग्जाम के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है| ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए राजस्थान राजस्थान संघ लोक सेवा सेवा आयोग ऑफिसियल को लॉगिन करें|
आपको बता दें की 3 फरवरी को विज्ञान तथा 4 फरवरी को पंजाबी सब्जेक्ट के एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा की गई थी| समूह 2 परीक्षा के परिणाम जारी हुए है| आपको बता दें की विज्ञान विषय के लिए 1 जुलाई 2017 को तो वही पंजाबी विषय के लिए 7 जुलाई 2017 को परीक्षा हुई थी| जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार लिस्ट में दिए हुई सभी कैंडिडेट के नाम अस्थायी यानि की प्रोविजनल है|
चयनित कैंडिडेट्स को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा| प्रोविजनल तौर पर सफल हुए उमीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाईट www.rpsc.rajasthan.gov.in से यह एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है| आवेदन भरने की आखरी तारीख 16.02.2018, शाम 06.00 बजे तक है| आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटा फॉपी देनी होगी| आवेदन पत्र के जमा होने बाद आयोग सभी उमीदवारों की योग्यता की जाँच करेगा| इसके बात ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
ये भी पढ़े- CSBC Bihar Police Result 2017: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम हुए जारी
BSER REET Admit Card 2018: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करे डाउनलोड
जाने कैसे करें वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 का रिजल्ट?
राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को लॉगिन करे, जो यह है https://rpsc.rajasthan.gov.in/
होम पेज पर दिख रहे “Result Preamble and Cutoff Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016” लिंक पर क्लिक करें|
लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी|
फाइल के ओपन होने पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़े और नीचे इसी फाइल में चुने गए उमीदवारों की लिस्ट दी गई है|
अपने एडमिट कार्ड के दिए गए रोल नंबर को मिलाए|
आगे इसी फाइल में एग्जाम कटऑफ भी दी गई है|