Online Paise kaise kamaye in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “पैसे कमाने का आसन तरीकों” के बारे में, हर कोई व्यक्ति कम आयु में अधिक पैसा कमाना चाहता है ! जिसके लिए हम कई प्रकार के उपाय ढूंढते हैं। यह सत्य है की पैसा कमाने से स्वयं खुद का आत्मविश्वास बढ़ता है, पैसा कमाने के साथ-साथ हमें काफी कुछ सीखने को भी मिलता है। अक्सर हम यह प्रयास करते हैं कि हमारा व्यवसाय कम खर्च में या बिना किसी लागत के शुरू हो जाये और साथ में हम अपना दूसरा काम भी कर सके। हम ऐसी व्यवसाय ओं के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें आप अपने नजदीकी एरिया में कर सकते हैं, और उस व्यवसाय की मदद से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं, साथी ही साथ आप पढाई या दुसरे अन्य कामकाज कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं पैसा कमाने के आसान तरीकों के बारे में।
How to Download Games in Jio Phone | जिओ फोन में वीडियो गेम कैसे Install करें
ट्यूशन पढाना (Teaching Tuition)
अगर आप पढाई कर रहे है, लेकिन आप पढाई के साथ साथ कुछ पैसा भी कमाना चाहत है ? और अपनी पढाई का खर्चा खुद उठाना चाहते है ? तो आप ट्यूशन पढ़ाकर यह कर सकते है। लेकिन आपके पास टीचिंग स्किल होना चाहिए, ताकि आप जिन बच्चो को ट्यूशन पढ़ा रहे है, उनकी पढ़ाई को किसी भी प्रकार से नुकसान न होये। अगर आप अपने स्टूडेंट का रिजल्ट अच्छा लाते है, तो आप आपके पास धीरे धीरे काफी स्टूडेंट पढने आने लगेंगे, और आप रोजाना 2 घंटे ट्यूशन पढा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
ब्रोकर या बिचोलिय (Broker or Middleman)
आप ब्रोकर या बिचोलिय बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको अतरिक्त महेनत भी नहीं करनी होती। इसके लिए आपको केवल अपने लोकल इलाके की जारी की जानकारी होना जरुरी है, ब्रोकर या बिचोलिय कर आप अच्छी कमी कर सकते है, और एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है। एक डील पर आपको अच्छी खासी कमीशन प्राप्त हो जाती हैं। इसमें काई प्रकार की चीजे शामिल है जैसे।
- रूम दिलवाना
- लोकल गाइड
- प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला करवाना
- प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने में मदत करना
आपके इलाके में और आपके आसपास के इलाके में बहुत प्रॉपर्टी डीलर रूम दिलवाने, प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते होंगे, हर एक इलाके में हमे इस प्रकार के प्रॉपर्टी डीलर देखने को मिल जाते है, उन्हीं प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर आप प्रॉपर्टी डीलर का काम कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप अच्छी खांसी एअर्निंग कर सकते है, और अपना खर्च निकाल सकते है।
फोटोग्राफी (Photography)
मीडिया के पास एक डीएसएलआर कैमरा है, तो आप उसी कैमरे से फोटोग्राफी करके सा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले नज़दीकी फोटोग्राफर से मिलना होगा, उनसे आप फोटोग्राफी सिख भी सकते हैं, और सिखने के साथ-साथ कमीशन पर काम भी कर सकते है। जब आप प्रोफेशनल तरीके से फोटोग्राफी करने लगे तो आपने खुद का फोटोग्राफी स्टूडियो खोल सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी तस्वीरों को फ्री लैंसिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल भी कर सकते है और पैसा कमा सकते हैं।
मोबाइल या लैपटॉप रिपेयर (Mobile or laptop Repair)
मोबाइल फोन और लैपटॉप जब कभी खराब होते है तो हमे उसे ठीक कराने के लिए या तो सर्विस सेण्टर भेजना होता है या फिर दूर कही मार्किट में ठीक करवाने के लिए जाना होता है। अगर आपके इलाके में भी इसी प्रकार की समस्या है तो आप मोबाइल या लैपटॉप रिपेयर करने की शॉप खोल सकते है, और मोबाइल या लैपटॉप रिपेयर करके पैसा कमा सकते है। इस काम को आप घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं।
बिजली मिस्त्री (Electrician)
अगर आपको बिजली का कामकाज आता है, तो आप यह काम भी कर सकते है, आये दिन घरो में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज खराब होते रहते हैं। इन्हें ठीक करके आप अच्छी कमाई कर सकते है, अगर आपको बिजली का कामकाज नहीं आता तो आप अपनी नज़दीकी बिजली की दुकान से काम सिख सकते है।
ड्राइविंग (Driving)
आप ड्राइविंग से भी पैसा कमा सकते है. अगर आप को ड्राइविंग आती है और आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप परमानेंट या टेम्प्रोरी ड्राइविंग का काम कर सकते है। ड्राइविंग का काम मार्किट में बहुत है।
शाम की दुकान (Evening shop)
अगर आप केवल दो-तीन घंटों में अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं, तो आप मोमोज, समोसा, गोल गप्पे या सब्जी की दुकान लगा कर मातृत्व 3 घंटों में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप यह काम खुद नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी को पैसे देकर भी यह काम करवा सकते हैं, ऐसा करने से किसी दूसरे व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा और आप बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं।
हम आशा करते हैं की आपके द्वारा लिखा गया “Paise Kamane Ka Asan Tarika” आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, आपकी आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं, इसके अलावा अगर आपका कोई दोस्त या फिर परिवार का कोई सदस्य बेरोजगार है और वह पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहा है ? तो आप यह आर्टिकल उनके साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद !
bohot badhiya article hai
veri nice post