नमस्कार दोस्तों आज हम आपको MMS का फुल फॉर्म बताने वाले हैं। आये दिन आपने सुना होगा कि बॉलीवुड सेलेब या फिर कॉलेज गर्ल का MMS वायरल हो गया है। ऐसी खबर रोज टीवी, न्यूज़, अखबार और ऑनलाइन आती रहती है। सब लोग MMS शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सही मतलब नही जानते हैं। हमे किसी भी टर्म का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब उसका सही मतलब पता हो। आज आपको MMS का फुल फॉर्म बताने वाले हैं, साथ मे MMS का मतलब क्या होता है ये भी आपको बताने वाले हैं। सबसे पहले वेबसाइट को बुकमार्क करे।
MMS Full Form in Hindi & English
MMS का फुल फॉर्म Multimedia Messaging Service होता है। इसको हिंदी में मल्टीमीडिया संदेश सेवा बोला जाता है। MMS का इस्तेमाल वैसे सही काम के लिए बनाया गया है, लेकिन बहुत सी नई पीढ़ी इसका गलत इस्तेमाल करती है। ऐसा करने से गलत काम का रिजल्ट गलत होता है। अब आपको बताने वाले हैं कि MMS यानी कि Multimedia Messaging Service है क्या। Multimedia Messaging Service एक मैसेज भेजने की सुविधा या साधन है जिसमे आप मैसेज के साथ साथ multimedia content भी अटैच कर सकते हैं। यह MMS भेजना बहुत ही आसान होता है। MMS भेजने की सुविधा पहले से फोन में उपलब्ध है। इसके लिए एप्प नही डाउनलोड नही करना पड़ता है।
- M – Multimedia
- M – Messaging
- S – Service.
बहुत से लोग अपने MMS अपलोड कर देते हैं लेकिन लोगो के रिप्लाई पड़ने के बाद उन्हें पछतावा और शर्म दोनों आते हैं। बहुत से लोग MMS डिलीट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि यह इंटरनेट की दुनिया है। यहाँ पर कोई भी मैसेज या वीडियो आग की तरह फैल जाती है। इसका मतलब साफ है कि डिलीट करने का कोई फायदा नहीं होता है। जब यह मैसेज आपके परिवार वाले या फिर दोस्त दखते है तब और भी ज्यादा शर्म आती है।
Priyanka Pandit Ka MMS Video Viral Link On Social Media & प्रियंका पंडित कौन है ?, (Wiki/Bio)
MMS में आप पिक्चर और वीडियो कुछ भी अटैच कर सकते हैं। आज की जानकारी शिक्षा के साथ साथ उनके लिए भी बनाई गई है जोकि MMS को मात्र एक मजाक समझते हैं और बंद कमरे में वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं। आशा करते हैं कि जानकारी आपके समझ में आ गई है। हमारी जानकारी को अच्छे से देखने के लिए धन्यवाद।