Maharashtra HSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित: महाराष्ट्र बोर्ड 12th क्लास आर्ट्स साइंस, कॉमर्स के परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को बता दें की महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) मई की आखरी तारीख यानि की 31 मई को महाराष्ट्र इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी करेगा| परीक्षा के नतीजे घोषित होने बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नाम और रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएँगे| यही स्टूडेंटन्स ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी देख पाएँगे| महाराष्ट 12th रिजल्ट 2018 से जुडी तमाम अपडेट नीचे विस्तृत रूप से दी गई है|
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परिणाम 2018
महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमे बताया गया है की इस साल यानि की 2018 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च, 2018 के बीच आयोजित की गई थी|
– तीसरे नंबर पर चव्हाण धनाश्री, साहू रितिका, आदित्य सुरेंद्र कुमार आए हैं। तीनों को 650 में 637 अंक मिले हैं।
– गावड़े अमित किसान को 650 में से 639 नंबर मिल हैं। उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की है।
– महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परिणाम में गावड़े अमोल दिलीप ने 650 में से 642 अंक लाकर टॉप किया है।
गुजरात बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट 2018 घोषित हुआ, ऐसे करे चेक
महाराष्ट्र बोर्ड 12th रिजल्ट 2018
महाराष्ट्र बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 के जारी होने को लेकर अभी भी साफ तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है| बोर्ड 31 से पहले भी रिजल्ट घोषित कर सकता है| सभी छात्रों को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहे| आप हमारी इस पोस्ट को भी चेक नियमित चेक कर सकते है| हम यहाँ पर बोर्ड के द्वारा जारी की गई सभी लेटेस्ट अपडेट को पब्लिश कर रहे है| जिन्हे आप पड़ सकते है|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में 1485132 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था और यह परीक्षा 9486 जूनियर कॉलेज और 2822 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी| इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार 580820 साइंस उम्मीदवार, 749863 आर्ट्स उम्मीदवार, 366756 कॉमर्स उम्मीदवार शामिल हैं| वहीं 57693 विद्यार्थियों ने वॉकेशनल स्ट्रीम में हिस्सा लिया था|