Home शिक्षा मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

Madras University Nov 2017 Result: मद्रास यूनिवर्सिटी बुधवार को अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सेमेस्टर एग्जाम के परिणामों की घोषणा करने जा रही है| बीते वर्ष नवंबर महीने में आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज 31 जनवरी 2018 होने की सम्भावना है| सभी छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट को चेक कर सकते है| बता दें की छात्र परीक्षा परिणामों के पुनर्विचार और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन 2 फरवरी 2018 जमा करवा सकते है| पुनर्विचार-पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक चलेंगी| यह जानकारी यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार प्रोफेसर रामा सेनुनावसन ने साँझा की| बता दें की पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक प्रति के लिए 1000 रूपये फीस के तौर पर जमा करवाने होंगे| वही जो छात्र पुनर्विचार के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 300 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे| आईये अब जानते है एग्जाम रिजल्ट चेक करने का सही तरीका|

मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जो यह है www.unom.ac.in. होमपेज पर पहुँच कर रिजल्ट टैब पर क्लिक करे| क्लिक करें के बाद आपके पास दो ऑप्शन होने ‘UG result/PG result’ एक लिंक पर क्लिक करे| अब अपनी डिटेल्स को भरे जो रिजल्ट देखने के लिए माँगी जा रही है| जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करे| आपका एग्जाम रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने हल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूनिवर्सिटीज ग्रांट्स कमीशन (UGC 2016) विनियमन अपनाने का ऐलान किया था| नए नियम के अनुसार एक सुपरवाइजर कितने रिसर्च स्कॉलर्स को गाइड कर सकता है, उसकी संख्या तय हुई थी| अब एक रिसर्च सुपरवाइजर, जो प्रोफेसर है, अब एक समय पर तीन M.Phil. और आठ Ph.D स्कॉलर्स को ही गाइड कर पाएगा|

ये भी देखे- Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी, ऐसे देखे एग्जाम के मार्क्स

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

नए नियम के अनुसार एक एसोसिएट प्रोफेसर बतौर रिसर्च सुपरवाइजर, एक बार में ज्यादा से ज्यादा दो M.Phil. और 6 Ph.D. स्कॉलर्स को गाइड कर सकेगा| वही असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह सीमा एक M.Phil. और चार Ph.D. स्कॉलर्स की बताई गई है| आपको बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास किसी भी समय आज परीक्षा के परिणाम जारी कर सकती है| सभी छात्रों को सलाह दी जाती है की यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट को नियमित तौर से चेक करते रहे और लेटेस्ट अपडेट को पढ़ते रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here