Home शिक्षा KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा...

KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

KVS Admit Card 2018 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लोअर और अपर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए होने वाले ऐसा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है| सभी छात्र अपने हॉल टिकट केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है| आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक हजार से भी अधिक खाली पड़े LDC, UDC और अन्य गैर-शिक्षक पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करने जा रही है|

KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

फाइलिंग ऑफिसर्स काडर, लाइब्रेरियन और अन्य गैर-शिक्षक पोस्ट पर रिक्रूटमेंट एग्जाम ऑनलाइन होगा| एग्जाम 19, 23 और 26 फरवरी को होंगे| जिन कैंडिडेट ने केवीएस रिक्रूटमेंट 2018 के लिए आवेदन किया था वह सभी अब अपने केवीएस एडमिट कार्ड www.kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते है|

आपको यद् दिला दें की केवीएस ें पदों पर कैंडिडेट की भर्ती करेगा LDC, UDC, स्टेनोग्राफर (ग्रेड II), हिंदी ट्रांस्लेटर, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनैंस ऑफिसर और असिस्टेंट कमीश्नर तथा अन्य पदों पर| आइए चलते है और जानते है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सही और सुरक्षित तरीका|

इस वेबसाइट पर लॉगइन करें www.kvsangathan.nic.in

साइट के होम पेज पर ‘ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करे|

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नोटिफिकेशन आएगा, जिसे ध्यान से पढ़े|

आप केवीएस के एडमिट कार्ड को दो तरह से डाउनलोड कर सकते है|

नए कैंडिडेट एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे तथा हॉल टिकट डाउनलोड करें|

वही पुराने उमीदवार को अपना एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और जन्म तिथि सबमिट करनी होगी|

जन्मतिथि का प्रयोग बतौर पासवर्ड (DDMMYYYY फॉर्मैट में) करना होगा।

डिटेल्स को भरकर सुमित करें|

सबमिट करने पर एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा|

अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंट के बटन पर क्लिक करें|

ये भी पढ़े- आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने पर चार्ज के साथ देना होगा 18% जीएसटी, पढ़े ये पूरी रिपोर्ट

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here