जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है उन्हें इसके लिए सरकारी सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करनी जरुरी है| जिसके लिए जी तोड़ मेहनत करणी होती है| ज्यादातर लोगो का ये मानना है की सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी केवल कोचिंग के जरिए ही की जा सकती है| लेकिन आज हम आपको बताएँगे की कैसे बिना कोचिंग लिए भी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और तो और आप इसमे अछे अंक भी प्राप्त कर सकते है| इसके लिए आपको एक सिस्टेमेटिक तैयारी करनी पड़ेगी| आज आपको बता है की कैसे करे सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी सेल्फ से?
जिस भी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर की तैयारी करना चाह रहे है| सबसे पहले उसके पैटर्न को समझे, जैसे एग्जाम कितने का समय, कुल सवाल, पेपर के नंबर, एग्जाम कब होगा, कितना समय है तैयारी करने को आदि| इसके हिसाब से एक योजना बनाए और उसी के हिसाब से पढना शुरू करे|
टाइम मैनेज करना सीखे| हर सब्जेक्ट को टाइम मैनेजमेंट के हिसाब से पढ़े| जब आप पढाई करने के लिए बैठे तो थोड़ी थोड़ी देर में रेस्ट जरुर ले| समय का खास ध्यान रखे और प्रीवियस पेपर को कोशिश करे की कैसे इसे 3 घंटे में सॉल्व किया जाए|