Home शिक्षा हरियाणा एसएससी ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणाम को जारी कर...

हरियाणा एसएससी ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणाम को जारी कर दिया है|

सभी आवेदकों के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने हरियाणा एसएससी क्लर्क भर्ती में भाग लिया था| आज हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने क्लर्क भर्ती के अंतिम परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है| जिन कैंडिडेट्स ने हरियाणा क्लर्क रिक्रूटमेंट के सभी फॉर्मेट में भाग लिया था और काफी समय से फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे| अब उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है|

हरियाणा एसएससी ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणाम को जारी कर दिया है|
आपको बता दें की हरियाणा एसएससी ने प्रदेश के सरकारी विभागों में क्लर्क की 6140 खाली पड़ी वेकन्सी को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलाई थी| जिसमें राज्य भर के लाखो छात्रों ने आवेदन किया था| जिन छात्रों ने हरियाणा क्लर्क का एग्जाम पास कर लिया था, उन्हें आयोग ने टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया था और अब भर्ती के सभी प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद आयोग ने हरियाणा क्लर्क के अंतिम परिणाम को जारी कर दिया है|

आपको बता दें की जिन छात्रों का नाम हरियाणा एसएससी क्लर्क सिलेक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है, उन्हें अब आयोग डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, मेडिकल राउंड के लिए बुलाएगा| जिसकी अधिसूचना जल्द ही हरियाणा एसएससी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा|

कैसे चेक करे हरियाणा एसएससी क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2017

हरियाणा एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट

साइट पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे|

इसके बाद “Final Result for the post of Clerk for Various departments/Coorporation” इस लिंक पर क्लिक करें|

इस पर क्लिक करने पर आपके सामने के पीडीएफ फाइल खुलेगी, इस फाइल में सभी चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर आपको मिलेंगे|

कंट्रोल प्लस एफ दबा कर अपना रोल नंबर खोजे|

ये भी पढ़े- GTU Result 2018: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दिसंबर परीक्षा के परिणाम हुए जारी|

हरियाणा एसएससी ने साल 2015 में 6140 क्लर्क की भर्ती के लिए किया था| जिसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस जनवरी 2016 तक चला था| आखिर कर आज इतने लम्बे समय के बाद हरियाणा एसएससी ने अपना अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया| हम सभी चुने गए छात्रों को शुभकामनाएँ देते है| हरियाणा एसएससी से जुडी तमाम अपडेट के लिए आप www.hssc.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here