Home शिक्षा GATE 2019 Answer Key: IIT मद्रास ने जारी की गेट परीक्षा की...

GATE 2019 Answer Key: IIT मद्रास ने जारी की गेट परीक्षा की आंसर-की

GATE 2019 Answer Key: IIT मद्रास ने जारी की गेट परीक्षा की आंसर-की आईआईटी मद्रास ने गेट परीक्षा 2019 की आंसर-की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है| इस साल आयोजित गेट के एग्जाम में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आंसर-की चेक कर सकते है| गेट 2019 की आंसर-की नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से देख सकते है|

GATE 2019 Answer Key: IIT मद्रास ने जारी की गेट परीक्षा की आंसर-की

गेट 2019 आंसर-की

बता दें की गेट की परीक्षा इस साल 2, 3,9 और 10 फरवरी 2019 को देशभर के चुनिंदा एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थी| यह परीक्षा देशभर 2 शिफ्ट में हुई थी| इस बार गेट की परीक्षा आईआईटी मद्रास के द्वारा आयोजित की गई थी| इस पेपर की रिस्पॉन्स शीट 14 फरवरी को ही जारी कर दी गई थी| ग्रेजुएट एप्टीटियूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक आल इंडिया एग्जाम है, जो इंजीनियरिंग के सभी विषयों के लिए होता है| यह परीक्षा पूरे भारत में कंप्यूटर आधारित होती है|

गेट एंट्रेंस एग्जाम हर साल उन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो कैंडिडेट्स इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस और आईआईटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी, आर्किटेक्चर और एमटेक, एमई आदि कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते है|

गेट 2019 आंसर-की के किसी भी उत्तर में अगर किसी कैंडिडेट को कोई आपत्ति है तो वे ऑफिसियल वेबसाइट पर 23 फरवरी 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है| बता दें की गेट की परीक्षा को उम्मीदवार कितनी बार भी दे सकते है| इसके प्रयासो की कोई सीमा नहीं है|

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2018: SSC ने जारी किए जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

गेट परीक्षा में मिलने वाले स्कोर की मान्यता 3 साल तक रहती है| गेट का स्कोर कार्ड तीन साल तक वैध माना जाता है| इस परीक्षा को केवल वे कैंडिडेट ही दे सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर में 4 साल की बैचलर डिग्री हासिल की हो| बता दें कि गेट में सफल उम्मदवारों के लिए गेल, आईओसीएल, बीएचईएल, एचएएल, और ओएनजीसी जैसी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here