Home शिक्षा Delhi Nursery Admission 2022 | दिल्ली की स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू,...

Delhi Nursery Admission 2022 | दिल्ली की स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें लें जरूरी डिटेल

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन (Delhi Nursery Admission) के बारे में, अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और आप उनका नर्सरी में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 1 तक की खाली सीटों में एडमिशन की प्रक्रिया दुबारा आज यानी 3 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी गई। लेकिन आपको जान लेना चाहिए की यह सीट किनके लिए है तो बता दे यह एडमिशन, शैक्षणिक सत्र 2022-23 की आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), (वंचित वर्ग) डीजी और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) की खाली रह गई सीटों को भरने के लिए है।

Delhi Nursery Admission 2022 process started in Delhi schools, read here important details in Hindi, Delhi Nursery Admission Lucky Draw Online and Offline, Last Date!

Delhi Nursery Admission 2022 process started in Delhi schools

दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन (Delhi Nursery Admission) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2022 तक जारी रहने वाली है। एडमिशन को लेकर ऑनलाइन लकी ड्रॉ 14 अक्तूबर 2022 को आयोजित किया जायेगा। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर विजिट कर सकते है और सभी जरूरी बातें जान सकते हैं।

कितनी सीटों के लिए होंगे आवेदन?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली की स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 1 की लगभग 10329 सीटें मौजूदा समय में खाली है, जिसमे से ईडब्ल्यूएस/ डीजी वर्ग की 5881 और सीडब्ल्यूएसएन वर्ग की 4448 सीटें खाली हैं। दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन (Delhi Nursery Admission) में आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है यहां से रिश्वत ली जा रही है तो आप निदेशालय के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क  कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here