आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे कंप्यूटर के बारे में ना सुना हो, लेकिन क्या आपको मालूम है की Computer का Full Form क्या है? कई बार एसएससी के एग्जाम, इंटरव्यू में, या फिर स्कूल एग्जाम में हमें यह सवाल देखने को मिल जाता है, की कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है ? लेकिन हमें फुलफॉर्म नहीं मालूम होती और हम एक नंबर या फिर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। लेकिन इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, आपने कई जगह यह जरूर पढ़ा होगा की कंप्यूटर क्या है लेकिन उनमें यह नहीं बताया जाता कि कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है। इंटरनेट पर बहुत कम ऐसी वेबसाइट मौजूद है जहां पर आपको कंप्यूटर की फुल फॉर्म पढ़ने को मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं और फुल फॉर्म के साथ साथ कंप्यूटर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है
पहले हम आपको यह बता देते हैं कि आखिरकार कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है ? तो आपको बता दे की Computer का Full Form होता है “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” है। आगे हमने आपको कंप्यूटर की फुल फॉर्म के अलावा उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लिखी है। जिसे आप पढ़ कर एक अच्छी खासी जानकारी अपने पास इकट्ठा कर सकते हैं।
C = Commonly
O = Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Teaching
E = Education
R = Reasearch
कंप्यूटर दरअसल एक ऐसा Electronic Device होता है जो की मदद करता है Arithmetic और logical Calculations करने में। इसे ALU कहा जाता है। कंप्यूटर में वैसे तो हजारों चीजें मौजूद होती है, लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करने वाले हैं, जैसे कंप्यूटर में मेमोरी यानी स्टोरेज होती है, जिस प्रकार आपके फोन में भी होती है। किसी की मदद से कंप्यूटर अपने में डाटा सेव करता है, किसी डाटा स्टोर का जाता है।
कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं, कंप्यूटर को अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तीन मुख्य कंप्यूटर होते हैं Digital, Analog और Hybrid. कंप्यूटर एक प्रोग्रामिंग मशीन है, जो अपने प्रोग्रामिंग सिस्टम के द्वारा यूजर से रॉ डाटा इकट्ठा करता है और आपको आउटपुट प्रोड्यूस करके देता है। जो आपके काम को बेहद आसान और सरल बना देता है।
कंप्यूटर की दूसरी फुल फॉर्म ?
इंटरनेट पर आपको कंप्यूटर की कई फुल फॉर्म देखने को मिलेगी, लेकिन जो हमने आपको ऊपर फुल फॉर्म बताइए वह बिल्कुल सही है। लेकिन नीचे हमने कंप्यूटर की सभी फुल फॉर्म को लिखा है, जिससे आपको बा की फुल फॉर्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके।
- Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
- Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
- Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research
- Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research
- Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
- Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
- Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
- Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
- Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research
- Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research
- Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
- Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower
- Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
- Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research
COMPUTER = Arithmetical Logical Unit (ALU) + Control Unit (CU)
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
बहुत बड़ी संख्या में लोग ऐसे होगे जिन्हें कंप्यूटर का हिंदी अनुवाद नहीं मालूम होगा, शायद आप भी उन्हीं लोगों में से हो जिन्हें कंप्यूटर का हिंदी अनुवाद नहीं मालूम। लेकिन इसमें कोई निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको बताएंगे कि कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है, कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक‘ कहा जाता है।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full Form of Computer in Hindi)
जिस प्रकार कंप्यूटर की इंग्लिश में फुल फॉर्म होती है, उसी प्रकार कंप्यूटर की हिंदी में भी फुल फॉर्म होती है। तो चलिए साथी साथ कंप्यूटर की हिंदी फुल फॉर्म भी जान लेते हैं।
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी- विशेष रूप से
यू- प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है?
कंप्यूटर को हिंदी शब्द में कई नामों से बुलाया जाता है, जैसा कि आप अभी तक जान गए होंगे कि कंप्यूटर एक गणना करने वाली मशीन है, जिसे हिंदी में इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी द्वारा लिखा गया “Computer Full Form in Hindi” आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हुई है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। और उन्हें भी कंप्यूटर की फुल फॉर्म और कंप्यूटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानने का अवसर प्रदान कर सकते हैं।
nice information, kafi kuchh new bate janne ko mila
Hamen naukari nahin mil rahi hai naukari chahie