Home शिक्षा सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वी +2 विज्ञान रिजल्ट 2019 घोषित Check @ Orissaresults.Nic.In

सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वी +2 विज्ञान रिजल्ट 2019 घोषित Check @ Orissaresults.Nic.In

सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वी +2 विज्ञान रिजल्ट 2019 घोषित Check @ Orissaresults.Nic.In :- उच्च शिक्षा परिषद (सीएचएसई), ओडिशा आज 3 जून सोमवार को कक्षा 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित करने जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा साइंस स्ट्रीम दी थी उनका इंतजार अब कुछ ही समय में खत्म होने जा रहा है। जी, हाँ ओडिशा बोर्ड आधिकारिक तौर पर आज दोपहर 12 बजे के करीब प्लस टू के रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम के जारी होने के बाद ओडिशा बोर्ड क ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

बता दें की पिछले साल 2018 में करीब 76.98 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए थे, जिसमें से 19,561 प्रथम श्रेणी के साथ, 24,164 दूसरे और 28, 968 तृतीय श्रेणी के साथ सफलता प्राप्त की थी। गौतलब है की ओडिशा बोर्ड ने कक्षा दसवीं के परिणाम बीती 23 मई को ही जारी कर दिए थे। ओडिशा बोर्ड 10th क्लास की परीक्षा को 70.78 फीसदी बच्चों ने पास की थी।

ओडिशा कक्षा 12वी +2 विज्ञान रिजल्ट 2019

हालांकि ओडिशा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स परीक्षा के परिणाम को जारी करने को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है। फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है की ओडिशा बोर्ड प्लस टू कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे किस तारीख को जारी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओडिशा 12th क्लास कॉमर्स एंड आर्ट्स रिजल्ट अगले हफ्ते जारी हो सकता है। इस साल आयोजित 12 वीं विज्ञान की परीक्षा के लिए 99,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने दी थी। प्रदेशभर में इन परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुआ था।

Odisha 12th Result 2019: ऐसे करें चेक 

  • CHSE की आधिकारिक साइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक ‘ओडिशा 12 वीं रिजल्ट 2019’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक स्थान पर उपलब्ध रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • एंटर पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  • परिणाम की जांच करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
  • उम्मीदवार SMS के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। SMS अलर्ट के लिए अपना रोल नंबर 56263 पर भेजें।

स्टूडेंट्स एसएसमएस, और थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी ओडिशा बार्ड 12th क्लास साइंस रिजल्ट 2019 को चेक कर सकते है। SMS की मदद से रिजल्ट चेक करने के लिए RESULT 12 और अपना रोल नंबर मैसेज बॉक्स में टाइप करके मैसेज को 56263 भेजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here