Home शिक्षा Assam HSLC 10th Result 2018: असम बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

Assam HSLC 10th Result 2018: असम बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

Assam HSLC 10th Result 2018: असम बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित: असम बोर्ड की 10वीं क्लास के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुश खबरी है, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) ने SEBA HSLC Results 2018 को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है| बेसब्री से इंतजार कर रहे असम हाई स्कूल के परिणामों का अब छात्र इन्हे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट sebaonine.org और results.sebaonline.org पर पाने नाम और रोल नंबर की मदद से देख सकते है| स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम के अलावा मोबाइल एप्‍प और एसएमएस से भी चेक कर सकते है| बता दें की इस बार असम बोर्ड की 10th क्लास की बोर्ड परीक्षा में टोटल 337570 स्‍टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 189191 स्टूडेंट्स सफल रहे है| इस बार असम बोर्ड की दसवीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत 56.04 फीसदी रहा है, वही इस साल 59 फीसदी लड़के और 53.23 फीसदी लड़कियां एग्जाम में पास होने कामयाब रही|

Assam HSLC 10th Result 2018: असम बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

असम बोर्ड 10वीं कक्षा परिणाम 2018

इस साल असम बोर्डकी क्लास 10th में सोनितपुर जिले के रक्‍तिम भुयान ने प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है उन्होंने 600 में से 593 अंक प्राप्त किए है वही दूसरे स्थान पर अभिनाष कलिता और प्रीतपाल बेजबरुआ रहे, जिन्‍होंने 592 अंक हासिल किए. इसके अलावा आयाशा सिद्दिकी, जिंते देवी और अरबी चलीहा तीसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍होंने 591 अंक हासिल किए.

झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018

असम 10th क्लास रिजल्ट 2018

इस बार का रिजल्ट पिछले बार की तुलना में काफी अच्छा रहा है| बता दें की पिछले साल 47.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे| इस साल असम के धेमाजी जिले में पासिंग पर्सेंटेज सबसे अधिक रहा| यहाँ पर पासिंग प्रतिशत 79.76 फीसदी रहा| वही डिस्‍टिंग्‍शन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 6477 है|

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2018

SEBA के अनुसार असम के सभी जिलों में बने एग्‍जाम सेंटर्स से सुबह 11 बजे से मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी बाटने का काम शुरू हो जाएगा| इस साल SEBA ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च के बीच आयोजित करवाई थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here