Home व्यवसाय Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा...

Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए चार नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जिनकी कीमत 129 से 269 के बीच रखी गई है। वोडाफोन हर बार अपने ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए नए प्रीपेड प्लान्स लेकर आता रहता है। ऐसी लिस्ट में अब वोडाफोन लेकर आया है चार नए प्रीपेड प्लान। जिनमें अनलिमिटेड कालिंग और डेटा के फायदे भी मिलेंगे। इन प्लान्स की कीमत 129 रूपये, 199 रूपये और 269 रूपये होंगी। इन प्लान्स को लेने अपर आपको ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

इन सभी प्लान्स के अलावा वोडाफोन ने एक अन्य प्लान भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 24 रूपये है। इसमें ग्राहकों को 100 ऑन-नेट कॉल मिनट मिलेंगे। जो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। इस प्लान पर नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से शुल्क देना होगा। फिलहाल यही प्लान केवल वोडाफोन के कस्टमर के लिए उपलब्ध है।

वोडाफोन 269 रूपये का रिचार्ज प्लान 

वोडाफोन के 269 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और यूज़र्स को 600 sms भी मिलेंगे। ग्राहकों को Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

वोडाफोन का 199 रूपये वाला प्लान

वोडाफोन के 199 रूपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन होगी। जिसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 1 जीबी नेट मिलेगा। यही नहीं रोजाना 100 sms भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।

वोडाफोन का 129 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

वोडाफोन का 129 रूपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा और टोटल 300 sms मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन होगी। वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से कोई चार्ज नह देना होगा।

Domino’s को कैरी बैग के लिए 13 रुपए वसूलना पड़ा भारी, अदालत ने लगाया 10 लाख रूपये जुर्माना

वोडाफोन का 24 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

वोडाफोन 24 रूपये वाला प्लान भी लेकर आया है। जिसमें 100 ऑन-नेट नाइट कालिंग मिनट मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन होगी। ऑन-नेट कॉलिंग मिनट को रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे इस्तेमाल किया जा सकेगा। अन्य लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here