नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Veranda Learning IPO के बारे में, कल 11 अप्रैल 2022 को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन Veranda Learning Solutions IPO की लिस्टिंग होने जा रही है। एकसपर्ट का मानना है की इस इश्यू की लिस्टिंग 137 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस से 5-10 फीसदी प्रीमियम होने की संभावना है। लोगो की काफी रूचि इस आईपीओ में देखने को मिल रही है, अच्छे-खासे सब्सिक्रिप्शन इस आईपीओ को मिलने की संभावना है, तो चलिए जानते है वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस कंपनी घाटे में है या नुकसान में और इसमें आपको भाग लेना चाहिए फिर नहीं ? तो चलिए आपके सभी सवालों के जवाब आगे जानते है।
Veranda Learning Solutions IPO Details in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग सांल्यूएशंस प्रोवाइडर Veranda Learning Solutions कंपनी का आईपीओ 29 माई 2022 को ओपन हुआ था। यह इश्यू 3.53 गुना बढ़ कर 32 मार्च 2022 को बंद हुआ था। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने 200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है, इन पैसों से कंपनी हम अपने बिजनेस का विस्तार करेंगे, अपने पुराने कर्ज को चुकाएंगी, और Edureka के अधिग्रहण में लगाएगी।
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) कंपनी के बारे में ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी, कंपनी के कार्य पर एक नज़र डाले तो यह यूपीएससी, सीए, बैंकिंग और दूसरी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के लर्निंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। इसी के साथ कंपनी सरे ग्रेजुएट्स , प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट इंप्लाइज को ट्रेनिंग और लर्निंग की सुविधा मुहैया कराती है।
बीते कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद अभी फ़िलहालवेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस कंपनी घाटे में है। लेकिन ध्यान देने वाली है की इस सेगमेंट मौजूदा समय में कोई अन्य कंपनी नहीं है, जो इसे टक्क्र दे सके, जो की इस कंपनी के लिए सकारात्मक बात है। अब आपको फैसला करना है कि इस कंपनी में आपको निवेश करना है या फिर नहीं? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। व्यापार जगत से ताजा खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।